बॉलीवुड जगत के मशहूर एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी कई बेहतरीन फिल्मो से दर्शको को अपना दीवाना बना चुके हैं जैसे हर एक्टर को उनके एक स्पेसिफिक रोल के लिए जाना जाता हैं वैसे ही टाइगर को भी एक्शन अंदाज़ के लिए फिल्मी जगत में खूब वाह-वाही मिलती हैं। जल्द ही फिर एक बार अपने एक्शन भरे अंदाज़ से दर्शको अपना दीवाना बनाने के लिए एक्टर अपनी नयी पेशकश के साथ बिल्कुल तैयार हैं।
जल्द ही टाइगर श्रॉफ अपनी आगामी फिल्म ‘गणपत’ से सबको खुश करने के लिए आने वाले हैं। हाल ही में एक्टर ने इस फिल्म का टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है, जिसमें वो धांसू एक्शन करते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर इस टीज़र के अपलोड होते ही फैंस के बीच तहलका मचा गया।
टाइगर द्वारा रिलीज किया ‘गणपत’ का टीजर
टाइगर श्रॉफ द्वारा अपनी फिल्म ‘गणपत’ का टीज़र शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ” ‘ऐसी एक दुनिया जहां आतंक का है राज, वहां गणपत आ रहा है बनके अपने लोगों की आवाज शानदार एंटरटेनर 20th अक्टूबर 2023 को रिलीज कर रहा हूं”! इस दशहरे पर सिनेमाघरों में अपनी फिल्म से तहलका मचाने के लिए एक्टर बिल्कुल तैयार हैं।
वही टीजर में टाइगर एक बार फिर एक्शन हीरो के रूप में दिखे। फैंस टीजर को देखकर ना सिर्फ फिल्म बल्कि एक्टर की बॉडी की भी काफी तारीफ कर रहे हैं एक्टर के इस एक्शन हीरो वाले अंदाज़ पर फैंस काफी फ्लैट हो रहे हैं। एक फैन ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, ‘फाइनली हमारा इंतजार खत्म हुआ.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि, ‘बाप रे रोंगटे खड़े हो गए.’ वहीं एक और फैन ने लिखा कि, ‘ये तो बवाल है.’
फिर एक बार कृति सेनन संग स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे टाइगर
आपको बता दें कि टाइगर की ये फिल्म भी एक बार फिर एक्शन-थ्रिलर फिल्म जैसी नज़र आ रही है। जिसमें वो फिर अपनी एक्स को-एक्ट्रेस कृति सेनन संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। बता दें कि दोनों की जोड़ी फिल्म ‘हीरोपंती’ में पहली बार साथ नजर आई थीं।
इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था दोनों की जोड़ी को दर्शको का काफी प्यार मिला था। वहीं इसके अलावा टाइगर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी जल्द नजर आने वाले हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म में वो खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। वहीं टाइगर के फैंस उनकी दोनों ही फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।