4 साल की फैन को सरप्राइज देने उसके बर्थडे में पहुंचे टाइगर श्रॉफ, ख्वाहिश पूरी कर सबका जीता दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

4 साल की फैन को सरप्राइज देने उसके बर्थडे में पहुंचे टाइगर श्रॉफ, ख्वाहिश पूरी कर सबका जीता दिल

एक बार फिर से टाइगर ने अपनी नन्ही फैन की ख्वाहिश पूरी करके सबका दिल जीत लिया। फिल्म

टाइगर श्रॉफ की ख़ुशी इन दिनों सातवे आसमान पर है, ह्रितिक रोशन के साथ उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म वॉर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है। परदे पर टाइगर श्रॉफ  जितने जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देते है, निजी जिंदगी में वो उतने ही सॉफ्ट हार्ट के है। 
1570186983 05
सिल्वर स्क्रीन पर रफ एंड टफ दिखने वाले टाइगर पर्सनल लाइफ में बेहद शांत और सॉफ्ट नेचर के माने जाते है।  कई बार टाइगर इस बार का सबूत भी दे चुके है। टाइगर कई बार इंटरव्यू में कह चुके है कि वो अपने नन्हे फैंस से बेहद प्यार करते है और उनके लिए कुछ भी कर सकते है। 
1570186992 06
एक बार फिर से टाइगर ने अपनी नन्ही फैन की ख्वाहिश पूरी करके सबका दिल जीत लिया। फिल्म वॉर की रिलीज़ के बाद भी टाइगर काफी व्यस्त है और अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद उन्होंने अपनी नन्ही फैन की ख्वाहिश पूरी की। 
1570186999 01
दरअसल बीते दिनों टाइगर श्रॉफ की एक नन्ही फैन का वीडियो सामने आया था जिसमे वो कहती नजर आयी थी कि कुछ दिनों में उसका जन्मदिन है और उसकी ख्वाहिश है कि टाइगर श्रॉफ उनकी बर्थडे पार्टी में आये। साथ ही नन्ही फैन नेटाइगर के लिए कपकेक और पिज्जा बनाने का भी वादा किया था। 
1570187006 2
टाइगर को जब इस वीडियो के बारे में पता लगा तो वो खुद को रोक नहीं पाये और अपनी नन्ही फैन को सरप्राइज देने उसकी बर्थडे पार्टी में पहुंच गए। आपको बता दें टाइगर इस नन्ही फैन का नाम आदिरा है और वो सिर्फ चार साल की है। 
1570187012 04
आदिरा के बर्थडे में पहुंचे टाइगर श्रॉफ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और टाइगर भी इस पार्टी में बच्चों के बीच पहुँच कर बेहद खुश नजर आये। इस स्वीट इन्विटेशन को कबूल कर टाइगर ने ना सिर्फ बच्ची का दिल खुश किया वहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस और यूजर्स का दिल जीत लिया। 
1570187019 03

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।