SOTY की स्पेशल स्क्रीनिंग पर टाइगर संग पहुंची दिशा पटानी, बेहद हॉट लुक में आयी नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SOTY की स्पेशल स्क्रीनिंग पर टाइगर संग पहुंची दिशा पटानी, बेहद हॉट लुक में आयी नजर

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचीं और दोनों

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहते है और हाल ही में एक बार ये कपल लाइम लाइट में आया। दरअसल बीते दिनों टाइगर और दिशा फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचीं और दोनों एक साथ इतने हॉट लग रहे थे की लोगों की नजरें उनपर से नहीं हट रही थी।

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी

1.टाइगर ने दिशा के लिए रखी खास स्क्रीनिंग

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये स्पेशल स्क्रीनिंग खास दिशा पटानी के लिए टाइगर श्रॉफ ने ही रखी थी और दोनों एक साथ ही फिल्म देखने पहुंचे थे।

2.टाइगर श्रॉफ का कैजुअल लुक

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी

इस दौरान टाइगर श्रॉफ डार्क ब्लू लोअर और सफ़ेद हुदी के साथ अपने चिरपरिचित कैजुअल लुक में नजर आये।

3.मैचिंग वाइट कलर में दिखे टाइगर-दिशा

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी

दिशा पटानी भी इस दौरान टाइगर के मैचिंग लुक में ब्लैक स्कर्ट और वाइट टॉप में दिखी।

4.दिशा का हॉट स्पैगेटी टॉप

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी

मिनी स्कर्ट के साथ वाइट हॉट स्पैगेटी टॉप के साथ इस मौके पर दिशा पटानी बेहद हॉट नजर आ रही थी।

5.टॉप से दिशा को मिला सेक्सी लुक

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी

डीप नेक वाले टॉप के साथ दिशा का लुक और भी ज्यादा हॉट एंड सेक्सी लग रहा था।

6.दिशा का कूल ऐटिट्यूड

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी

दिशा इस दौरान कैजुअल लेकिन हॉट लुक के साथ कूल अंदाज में कैर्री करती दिखी और उन्होंने फोटोग्राफर्स को काफी चियर्स किया।

7.यूं पूरा किया अपना कैजुअल लेकिन हॉट लुक

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी

साथ ही उन्होंने वाइट स्पोर्ट शूज और कैप भी पहना था जो उन्हें लुक को कम्प्लीट कर रहा था।

8.साथ में अच्छे दिख रहे थे टाइगर-दिशा

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी

कैमरे को पोज़ देते हुए दिशा और टाइगर की जोड़ी बेहद खास लग रही थी।

9.टाइगर-दिशा ने साथ में देखी ‘SOTY2’

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी

मीडिया के लिए पोज़ देते हुए दोनों के चेहरे पर प्यार भरी स्माइल थी और इसके बाद तुरंत दोनों फिल्म देखने अंदर चले गए।

कांस के रेड कारपेट पर हिना खान ने कुछ ऐसा बिखेरा जलवा हर कोई हो गया फ़िदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।