पब्लिक प्लेस में अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिपलॉक करती दिखी टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा, तस्वीरें वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पब्लिक प्लेस में अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिपलॉक करती दिखी टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा, तस्वीरें वायरल

बॉलीवुड के हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ और अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा भले ही बॉलीवुड से दूर

बॉलीवुड के हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ और अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा भले ही बॉलीवुड से दूर हो पर सोशल मीडिया पर उनका स्टारडम किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। कृष्णा श्रॉफ ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है जो काफी सुर्खियां बटोर रही है। 
1583048883 80590343 2190893314552580 3718669571973933397 n
बता दें कृष्णा श्रॉफ लम्बे समय से बास्केट बॉल प्लेयर एबन ह्यमस को डेट कर रही है और कई बार इन्हे सार्वजानिक मौकों पर एक दूसरे के प्रति प्यार जताते देखा जा चुका है।  हाल ही में वायरल हुई तस्वीर में भी दोनों पब्लिक प्लेस में लिपलॉक करते कैप्चर हुए है।  
1583048897 46256429 322029418385694 2784789946990558002 n
इन दिनों कृष्णा श्रॉफ अपने बॉयफ्रेंड एबन ह्यमस के साथ दुबई में वेकेशन का मजा ले रही है। कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीर वो दुबै के Atlantis, The Palm की है। इस तस्वीर में कृष्णा और एबन लिपलॉक करते नजर आ रहे है और उनके  बैकग्राउंट में ढेर सारी मछलियां भी नजर आ रही हैं।

View this post on Instagram

My favourite fish in the sea. ?

A post shared by Krishna Jackie Shroff (@kishushroff) on

इस तस्वीर को शेयर करते हुए कृष्णा ने कैप्शन में लिखा है , ‘समुद्र में मेरी पसंदीदा मछली।’ बता दें बीते दिनों वैलेंटाइन के मौके पर भी कृष्णा ने अपने अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी। उस दौरान दोनों ऑस्ट्रेलिया में क्वालिटी टाइम बिता रहे थे। इस तस्वीरों में भी कृष्णा का बोल्ड अंदाज काफी वायरल हुआ था। 
1583048905 88197194 120952016145238 4144062531032638970 n
कृष्णा श्रॉफ हमेशा से अपने बेबाक और बोल्ड अंदाज के लिए काफी सुर्खियां बटोरती रही है। अपने रिलेशनशिप के बारे में भी कृष्णा शुरुआत से काफी ओपन रही है और खुलकर इस बारे में बता करती है। जानकारी के मुताबिक़ कृष्णा श्रॉफ और एबन ह्यमस की मुलाकात एक रेस्टोरेंट में हुई थी। 
1583048913 84350681 1307191309491935 3599275856427050043 n
कृष्णा के बॉयफ्रेंड एबन को उनके परिवार में भी काफी पसंद किया जाता है और टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है। दोनों की तस्वीरों पर अक्सर टाइगर श्रॉफ के कमैंट्स भी देखने को मिल जाते है।
1583048919 83627188 519159868712765 253138464832909832 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।