मुंबई की बारिश में फंसे टाइगर श्रॉफ, फोटो शेयर करके सोशल मीडिया पर बतायी मुसीबत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई की बारिश में फंसे टाइगर श्रॉफ, फोटो शेयर करके सोशल मीडिया पर बतायी मुसीबत

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ शनिवार को मुंबई में हुई भारी बारिश के कारण बीच रास्ते ही फंस गए,

देश के कई राज्यों में इस वक्त बाढ़ का कहर बरपा हुआ है और इसी आसमानी आफत के बीच फंसी है देश की आर्थिक राजधानी मुंबई। मुंबई में जगह जगह जलभराव की वजह से आम लोगों को तो दिक्कतों का सामना करना ही पड़ रहा है बल्कि सेलिब्रिटीज को भी मुसीबतें झेलनी पड़ रही है।  
1564908260 86
भारी बारिश की वजह से टाइगर श्रॉफ को क्या मुसीबत हुई, इसका खुलासा उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से किया। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ शनिवार को मुंबई में हुई भारी बारिश के कारण बीच रास्ते ही फंस गए, जिससे उन्हें दोपहर को वापस घर लौटना पड़ा। 
1564908268 8563
‘बाघी-2’ के अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर खुद की एक तस्वीर साझा की और इसे कैप्शन दिया, “मुझे लगता है कि आज सिर्फ घर पर ही तैरना है।” फैंस ने भी टाइगर के इस पोस्ट पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी है।  

View this post on Instagram

I think i’ll just swim home today… ??

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

मुंबई में शुक्रवार रात से ही तेज बारिश शुरू हो गई जो शनिवार को भी जारी रही। इससे शहर के कई हिस्सों में अत्यधिक जलभराव हो गया, जिसके कारण यातायात बाधित हुआ और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद कई उड़ानें भी रद्द करनी पड़ी। 
1564908275 74
जहां टाइगर बारिश में फंसते दिख रहे हैं, वहीं एक और अदाकारा ईशा कोप्पिकर मौसम का आनंद ले रही हैं। अभिनेत्री ने खुद की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, “बारिश के लिए धन्यवाद। बारिश के साथ होने वाली तेज आवाज से मुझे प्यार है। क्योंकि मुझे पता है कि हमें और अधिक बारिश देखने को मिलने वाली है। बारिश की हर बूंद एक उपहार की तरह लगती है।”

टाइगर श्रॉफ को आखिरी बार पुनीत मल्होत्रा की ‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर-2’ में देखा गया था। वह वर्तमान में सिद्धार्थ आनंद की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘वॉर’ की रिलीज के लिए तैयार हैं, जहां वह ऋतिक रोशन और वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे। फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज होने की उम्मीद है। 
1564908288 66773451 2313340675547552 4264024858734544973 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।