टाइगर श्रॉफ ने लव लाइफ को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, इस को-एक्ट्रेस को बताया अपना क्रश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टाइगर श्रॉफ ने लव लाइफ को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, इस को-एक्ट्रेस को बताया अपना क्रश

डिज्नी+ हॉटस्टार के ‘कॉफी विद करण’ का 7वां सीजन जोरदार चल रहा है। इस शो में टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे और एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ अपनी
पर्सनल लाइफ को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखते हैं। लेकिन पिछले काफी वक्त से टाइगर
के दिशा पाटनी के साथ रिलेशनशिप की खबरें बॉलीवुड गलियारों में चारों तरफ फैली हुई
थी। दोनों एक्टर्स को कई बार एक दूसरे साथ स्पॉट भी किया जाता था। 

From Real Name To Being Die Hard Football Fan, Here Are The Lesser Known  Facts About The Heropanti Actor - Tiger Shroff Birthday: जानें 'बागी'  अभिनेता 'जय हेमंत' से कैसे बने टाइगर

इतना नहीं दिशा
कई बार टाइगर की बहन और मां के साथ भी दिखाई देती थी, मगर बीतों दिनों खबरें आई थी
कि दोनों का ब्रेक-अप हो गया है। इस खबर से दिशा और टाइगर के फैंस को धक्का लगा था, फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद करते थे। ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन से जोड़ी हर किसी के दिल पर राज करती है। 
वहीं अब टाइगर ने अपनी लव लाइफ को लेकर बड़ा
खुलासा किया है जिसे सुनकर हर कोई दंग हो जाएगा।

Tiger Shroff Perfectionist™ (@iMAHIRTIGERIAN) / Twitter

दरअसल, कॉफी विद करण सीजन 7 के नौवें एपिसोड में काउच पर टाइगर और कृति सेनन
साथ नजर आएंगे। इन दोनों ने ही फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू साथ किया था।
दोनों की पहली फिल्म हीरोपंती थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। पहली बार
ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के बाद इस चैट शो में कृति और टाइगर की बॉन्डिंग भी देखने
मिलेगी जहां दोनों अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे करते दिखेंगे।

अलग नहीं हो रहे हैं टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी, झूठी निकली ब्रेकअप की अफवाह,  पिता ने की पुष्टि - tiger shroff and disha patani are not separating

बता दें कि टाइगर और दिशा के ब्रेकअप न्यूज की बीच खबरें थी कि टाइगर किसी आकांक्षा
शर्मा नाम की लड़की को डेट कर रहे हैं। मगर अब एक्टर ने करण जौहर के चैट शो में
इसे क्लीयर कर दिया है। शो के दौरान जब करण ने टाइगर से उनके कंरेंट रिलेशनशिप
स्टेटस को लेकर सवाल किया तो एक्टर ने बड़े ही कूल अंदाज में कहा कि “मैं
सिंगल हूं। मुझे तो कम से कम ऐसा ही लगता है और मैं इस समय चारों ओर देख रहा हूं।

श्रद्धा कपूर - विकिपीडिया

वहीं फिल्म मेकर करण जौहर अपने शो में सेलेब्स से उनके सेलेब्रिटी क्रश के बारे
में सवाल करते है। हमेशा ही करण अपने गेस्ट से ये सवाल जरुर करते हैं इस बार भी
उन्होंने ये सवाल टाइगर से पूछा। तो इस सवाल के जवाब में टाइगर ने अपनी
को-एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम लिया। एक्टर ने आगे कहा कि
 मैं हमेशा
श्रद्धा कपूर
से इंफैचुएटेड
रहा हूं। मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छी है!”

Shraddha Kapoor, Shraddha Kapoor hd photos, Baaghi 3 - Technical kisan | Shraddha  kapoor, Shraddha kapoor cute, Tiger shroff

टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही शशांक खेतान के निर्देशन
में बन रही फिल्म
स्क्रू ढीलामें नजर आएंगे। यह फिल्म
2023 में रिलीज होगी। इसके अलावा टाइगर विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म
गणपतमें दिखाई देंगे,जो 23 दिसंबर को
सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।