अभिनेता टाइगर श्रॉफ से फैन ने पूछा - क्या वो वर्जिन है ? ऐसे मिला करारा जवाब ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अभिनेता टाइगर श्रॉफ से फैन ने पूछा – क्या वो वर्जिन है ? ऐसे मिला करारा जवाब !

टाइगर से पूछा गया एक सवाल अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। टाइगर से एक

अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने जब बॉलीवुड में एंट्री ली थी तब उनकी इमेज एक चॉकलेट बॉय की थी पर अब वो फाइटिंग मशीन की तौर पर जाने जाते है। उनके शानदार एक्शन सीन्स और स्टंट्स के करोड़ों फैंस दीवाने है। 
1565600774 60428649 593856564356666 392372491491745246 n
टाइगर शर्राफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और हाल ही में उन्होइनपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के लिया  ‘Ask Me Anything’ सेशन शेयर किया।  इस सेशन में टाइगर के फैंस उनसे कोई भी सवाल पूछ सकते थे। 
1565600780 60488510 2202912689786704 5596265986207352618 n
इस सेशन में टाइगर से कई तरह के सवाल हुए जिनका जवाब टाइगर ने बखूबी दिया लेकिन कुछ फैंस ने उनसे बेहद पर्सनल सवाल भी कर दिए पर टाइगर कहां पीछे रहने वाले थे। टाइगर ने भी बड़े स्वैग से इन सभी सवालों के जवाब दिए।

1565600787 60494678 993073560897762 4954971755353168967 n

टाइगर से पूछा गया एक सवाल अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। टाइगर से एक फैन ने पुछा , क्या वो वर्जिन है ? इस सवाल का जवाब भी टाइगर ने दिया और फैंस को टाइगर का ये स्टाइल भी काफी पसंद आया। 
1565600799 56308660 334221310776237 7143292170404957039 n
टाइगर ने ना सिर्फ सवाल का जवाब दिया बल्कि फैन को सबक भी सीखा डाला। टाइगर ने सवाल के जवाब में लिखा , ” अबे बेशरम,मेरे माता पिता भी फॉलो कर रहे है मुझे ! टाइगर के इस जवाब पर फैंस ने काफी तारीफ की। 
1565600807 1
टाइगर से उनके रिलेशनशिप को लेकर भी काफी सवाल हुए।  एक फैन ने उनसे सवाल किया , ” क्या वो दिशा पटानी के साथ रिलेशनशिप में है।  टाइगर ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा , ” मेरी औकात नहीं है भाई। “
1565600812 6
आपको बता दें टाइगर श्रॉफ ने कभी इस बात को कबूल नहीं किया कि वो दिशा पटानी को डेट कर रहे है। हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबर भी आयी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।