कृष्णा श्रॉफ पूल किनारे बॉयफ्रेंड संग हुई रोमांटिक, तस्वीर देख भाई टाइगर ने किया ऐसा कमेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कृष्णा श्रॉफ पूल किनारे बॉयफ्रेंड संग हुई रोमांटिक, तस्वीर देख भाई टाइगर ने किया ऐसा कमेंट

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड संग अपने रिश्ते को लेकर खूब

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड संग अपने रिश्ते को लेकर खूब  चर्चा में बनी हुई हैं। कृष्णा के बॉयफ्रेंड का नाम एबन होम्स है। वैसे टाइगर श्रॉफ की बहन अक्सर सोशल मीडिया पन अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 
1577797195 krishna
मगर इस बार कृष्णा ने अकेले ही नहीं बल्कि बॉयफ्रेंड एबन होम्स के साथ अपनी कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसके बाद से कृष्णा और एबन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया  पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में कृष्णा और उनके बॉयफ्रेंड के बीच की रोमांटिक साफ दिखाई दे रही है। 
1577797240 70302316 139151914019829 2024274364913680413 n
हाल ही में कृष्णा श्रॉफ ने अपनी बिकिनी वाली तस्वीर पोस्ट की तो भाई टाइगर ने भी उस पर अपना अच्छा खासा रिएक्शन दे दिया है। जी हां टाइगर श्रॉफ इमोजी के जरिए अपनी बहन की टांग भी खींचते हुए नजर आए। वहीं एक दूसरी तस्वीर पर टाइगर ने लिखा है इबन बेचारा। 
1577797232 screenshot 1
कृष्णा और एबन एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं। कृष्णा श्रॉफ ने जो भी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है उनमें वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ पूल के किनारे रोमांस करते हुए दिखाई दे रही हैं। इस दौरान कृष्णा बिकनी में हॉट पोज दे रही हैं। साथ ही कृष्णा ने बॉयफ्रेंड के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें क्लिक कराई हैं। फोटोज को पसंद करते हुए पर फैंस लगातर कमेंट कर रहे हैं। 
1577797915 81436961 1252707934924488 4086105360609208811 n
तस्वीरों में कृष्णा ब्लैक कलर की बिकनी में पुल किनारे लेटी हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कृष्णा ने कैप्शन दिया, ‘निरवाना स्टेट योर माइंड’।
1577797261 79464997 1015678478765981 5232379716688460760 n
बता दें इस कपल की शादी कर लेने की भी अफवाहें काफी तेजी से उड़ रही है। दरअसल कृष्णा के बॉयफ्रेंड  ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने कृष्णा श्रॉफ को अपनी वाइफ बताया था। जी हां कृष्ण और इबन डिनर डेट पर गए थे। इस दौरान की तस्वीर शेयर करते हुए इबन ने कृष्णा को अपनी Wifey कहकर संबोधित किया था।
1577797280 79371665 130822218384752 6499866463653679080 n
वहीं अपने इंटरव्यू में कृष्णा श्रॉफ बता चुकी हैं कि उनकी मम्मी आयशा भी इबन से मिल चुकी हैं और यह कोई पहली बार नहीं जब कृष्णा ने इबन के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है इससे पहले भी वो बहुत बार अपने बॉयफ्रेंड के साथ दिख चुकी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।