फैन को भारी पड़ी साउथ स्टार Ajith Kumar की दीवानगी, थियेटर के बाहर Thunivu का जश्न मनाते हुए गई जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फैन को भारी पड़ी साउथ स्टार Ajith Kumar की दीवानगी, थियेटर के बाहर Thunivu का जश्न मनाते हुए गई जान

11 जनवरी की सुबह एक दर्दनाक खबर लेकर आई। अजीत कुमार की फिल्म ‘थुनिवु’ इस शुक्रवार रिलीज हुई,

साउथ एक्टर्स को वहां पर फैंस भगवान से कम नहीं मानते हैं। अपने पसंदीदा स्टार की फिल्म को लेकर फैंस के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला। साउथ एक्टर अजीत की फिल्म ‘थुनिवु’ की रिलीज का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म जैसे ही रिलीज हुई उसे देखने के लिए थियेटरों के बाहर फैंस का जमावड़ा लग गया।  इतना ही फैंस अपने पसंदीदा एक्टर की फिल्म को लेकर इतने खुश थे कि उन्होंने सिनेमाघरों के बाहर ही जश्न मनाना शुरु कर दिया। मगर जश्न के माहौल से एक दुखभरी खबर सामने आई है।
1673422612 img 7217
दरअसल, अजीत की फिल्म ‘थुनिवु’ के साथ साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म वरिसु भी रिलीज हुई थी। ऐसे में दोनों स्टार्स की फिल्मों को देखने के लिए उनके फैंस भारी संख्या में थियेटर पहुंचे थे। इस दौरान दोनों के फैंस ने मूवी हॉल के बाहर ही डांस करना और पटाखे फोड़कर फिल्म की रिलीज का जश्न मनाना शुरु कर दिया। मगर ये जश्न उस समय मातम में बदल गया है जब इस दौरान अजीत के एक फैन की मौत हो गई। 
1673422802 untitled
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई के पूनमल्ली हाइवे के पास रोहिणी थिएटर में एक्टर अजीत की फिल्म देखने पहुंचे उनके एक फैन की मौत हो गई है। पुलिस ने जानकारी दी कि भरत कुमार नाम का शख्स अजीत कुमार की फिल्म ‘थुनिवु’ देखने के लिए इतना ज्यादा एक्साइटेड था कि वो चलती  लॉरी से कूद गया। उस वक्त लॉरी की स्पीड कम थी मगर अचानक कूदने पर भरत को काफी चोट आई थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

इस मामले में आगे बताते हुए पुलिस ने कहा कि अजीत कुमार का फैन भरत देर रात 1 बजे का शो देखने आया था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि 8 साल के बाद अजीत कुमार की फिल्म ‘थुनिवु’ 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अजीत कुमार के अलावा इस फिल्म में मंजू वॉरियर, प्रेम कुमार, पवनी रेड्डी और चिराग जानी समेत कई और एक्टर्स हैं। इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने प्रोड्यूस की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।