जैकलीन फर्नांडिस के साथ ठग सुकेश चंद्रशेखर की तस्वीर से मचा तहलका, मनी लॉन्ड्रिंग केस में नया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जैकलीन फर्नांडिस के साथ ठग सुकेश चंद्रशेखर की तस्वीर से मचा तहलका, मनी लॉन्ड्रिंग केस में नया खुलासा

जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर के रिलेशनशिप को लेकर ये खबर आज पहली बार नहीं उठी है। इससे

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का नाम पिछले दिनों धोखा देकर लोगों को चूना लगाने वाले सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा था। हालांकि जैकलीन इस बात से इनकार कर चुकी हैं कि वह सुकेश को डेट कर रही थीं मगर अब उनकी एक तस्वीर सामने आई है। सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ की फिरौती का मामला चल रहा है।
1637996908 128253835 312826969761690 5013827714968397725 n
 200 करोड़ की फिरौती मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन का नाम जुड़ा था। अब उनकी एक तस्वीर ने तहलका मचा दिया है और कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। तस्वीर में दोनों के बीच नजदीकियों को साफ देखा सकता है। जांच एजेंसी की पूछताछ में एक्ट्रेस ने सुकेश को डेट करने से इनकार किया था।
1637997244 untitled 2021 11 27t124346.040
जैकलीन और सुकेश की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। कहा जा रहा है कि यह तस्वीर इसी साल अप्रैल से जून के बीच की है जब सुकेश चंद्रशेखर अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आया था। कहा जा रहा है कि दोनों की 4 बार चेन्नई में मुलाकात हुई। प्रवर्तन निदेशायल का यहां तक कहना है कि सुकेश ने जैकलीन के आने-जाने के लिए प्राइवेट जेट का भी इंतजाम किया था।
1637997287 89355871 639692909936342 4455808309314216910 n
 तिहाड़ से निकलने के बाद वह फ्लाइट से चेन्नई गया और वहां फाइव स्टार होटल में जैकलीन से मिला था। अहम बात ये है कि जैकलीन के साथ के पलों को जिस मोबाइल फोन से वो कैद करने की कोशिश कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन के साथ अपनी तस्वीरों को वो जिस फोन में कैद कर रहा है, वो वही आईफोन है, जिसमें उसने इजरायल के सिम कार्ड का इस्तेमाल कर 200 करोड़ की वसूली को अंजाम दिया गया था।  सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जमानत के दौरान भी सुकेश वही मोबाइल फोन यूज धड़ल्ले से कर रहा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।