कहानी
यह फिल्म की कहानी शक्तिवेल नाम के एक शख्स होती है जो एक गैंगस्टर होता है। कहानी की शुरुआती कमल हासन के वॉयस ओवर से होती है जहां वो धीरे – धीरे कहानी से रूबरू करवाते है। उनकी गैंग के हाथों एक अखबार वाले की मौत हो जाती है। जिसके बाद शक्तिवेल उस अखबार वाले के बच्चे को अपनाता है शक्तिवेल उस बच्चे को भी अपने गैग का हिस्सा बनाता है। शक्तिवेल का परिवार बहुत बड़ा रहता है जहां कई कारणों से उनके रिश्ते में दरारा आ जाती है और शक्तिवेल के दुश्मन बढ़ते जाते है। लेकिन ये दुश्मन है कौन ? और कैसे बने शक्तिवेल के दुश्मन यह जानने के लिए आपको ये फिल्म सिनेमाघरों में जाकर देखनी पड़ेगी।
कैसी है फिल्म
फिल्म ठग लाइफ वन टाइम वॉच है। एक्शन के साथ साथ इस फिल्म में आपको रोमांस भी देखने को मिलेगा। कमल हासन ने इस फिल्म की जिम्मेदारी अपने कंधों पर रखी है ये बात आप फिल्म देखकर समझ जाएंगे। शुरुआती दौर में एक्टर कमल हासन को काफी यंग दिखाया गया है। एक्टर को देख आप भी हैरान रह जाएंगे लेकिन मणिरत्नम की इस फ़िल्म का जादू शायद ही चल पाएगा। कहानी सेकंड हॉफ में काफी स्लो रही। लेकिन फिल्म के क्लाइमेक्स ने दिल जीत लिया। कमल हासन के अलावा फिल्म में कई कलाकार आपको देखने को मिलेंगे। कमल हासन का किरदार ही इस फिल्म में जान डालता है।
एक्टिंग
कमल हासन का किरदार काफी अच्छा है। एक्शन के मामले में वो कई हीरो को टक्कर दे सकते है। फिल्म में कमल हासन का एक कमाल का डायलॉग रहता है जहां वो कहते है वो बार – बार यमराज को हरा देते है और यमराज को हराने की वजह से ही वो यहां पर है। एक्शन ड्रामा के साथ इस फिल्म में रोमांस भी देखने को मिलेगा। कमल हासन के अलावा फिल्म में सिलंबरासन टीआर का काम भी काफी शानदार है। फिल्म में रोहित सराफ भी आपको देखने मिलेंगे उनका रोल छोटा था लेकिन एक्टिंग अच्छी रही। इसके अलावा अभिरामी और तृषा जैसे कई कलाकार नजर आएंगे सभी ने अपना काम अच्छे से किया है।
एक्शन
2 घंट 46 मिनट की यह फिल्म में कई सारे एक्शन सीन देखने को मिलते है। लेकिन कई एक्शन सीन को देख लगता है ये कैसे हो सकता है ? फिल्म का पूरा फोकस मेकर्स ने स्टार की एंट्री ओर एक्शन पर डाली है। अपनी फिल्मों के बाद कमल हासन और मणिरत्नम पूरे 36 साल बाद एकसाथ वापसी की है।
डायरेक्शन
फिल्म को कमल हासन और मणिरत्नम ने लिखा है बावजूद इसके फिल्म को बेहतर बनाई जा सकती थी। मणिरत्नम ने फिल्म का डायरेक्शन किया है। उनका डायरेक्शन अच्छा है। फिल्म में म्यूजिक आऱ रहमान ने दिया है। इमोशन सीन पर आपको चांद के टुकड़े ये गाना सुनने मिलेगा लेकिन वैसा इमोशन यह फिल्म क्रिएट नहीं पाया।
देखें या नहीं ?
अगर आपको एक्शन ड्रामा फिल्में देखना पसंद है तो यह फिल्म बिलकुल परफेक्ट है। Punjab Kesari.com इस फिल्म को 3 स्टार्स की रेटिंग देती है।