Bigg Boss 18 में तीन नई वाइल्ड कार्ड की हुई एंट्री, घर में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 18 में तीन नई वाइल्ड कार्ड की हुई एंट्री, घर में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का

‘बिग बॉस 18’ में कुछ हफ्ते पहले दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी और कशिश कपूर की एंट्री

‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी के लिए घर में सभी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। हर गुजरते दिन के साथ शो में खूब तमाशा और बवाल देखने को भी मिल रहा है। इस सीजन में निस्संदेह दर्शकों को कई तरह के नाटक दिखाने को मिला है। वहीं टीआरपी लिस्ट में बने रहने के लिए मेकर्स ने एक बड़ा कदम उठाया है। दिग्विजय राठी और कशिश कपूर के बाद बिग बॉस के घर में 3 नए कंटेस्टेंट्स की एक-साथ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है। इसी बीच सलमान खान के शो में रजत दलाल अकेले ही पूरे घरवालों से भिड़ जाता है।

download 26

नॉमिनेशन के लिए होगी दंगल

शो की शुरुआत में रजत को बिचिंग सेशन में सबसे खतरनाक लड़ाई करते हुए देखा जाता है। उनकी शिल्पा शिरोडकर और तजिंदर पाल सिंह बग्गा से बहस बाजी होती है। इसी दौरान बग्गा और सारा के बीच कुछ मस्ती भी नजर आता है, जिसे देखकर घरवाले हंसते हैं। बिग बॉस सभी को हॉल में एकसाथ इकट्ठा होने को कहते हैं और वहां रखा सामान किसी को भी न लेने को कहते हैं। वहीं बिग बॉस कहते हैं कि ये सारा खाना केवल रजत के लिए है। हालांकि, इसी के साथ एक ट्विस्ट भी आता है। दरअसल घर के सभी सदस्यों को रजत को ये खाना खिलाना है। वो बताते हैं कि रजत अगर किसी को एक बार खिलाने का मौका देंगे तो वो एक को नॉमिनेट कर सकते हैं।

biggboss1817282400331501728240033519 2

बिग बॉस के घर में लगेगा ग्लैमर का तड़का

बता दें कि ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान घोषणा कर चुके हैं कि इस बार तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री होंगी। इसी बीच आज के शो में तीनों के नाम का खुलासा भी हो गया है जब वह घर में एंट्री लेती है। इस शो में अदिति मिस्त्री के अलावा वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा भी आ रही हैं। इसके पहले दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर और दिग्विजय राठी की एंट्री हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।