बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शरवानी से हुई लाखों की ठगी, साइबर ठगों का ऐसे बन गयी शिकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शरवानी से हुई लाखों की ठगी, साइबर ठगों का ऐसे बन गयी शिकार

एक्ट्रेस को ये कहकर डराया गया की उनके अकाउंट से टैक्स में गड़बड़ी हुई है, अगर उन्होंने पेनेल्टी

आजकल साइबर क्राइम से बचने के लिए कई बड़े जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है पर फिर भी लोग गलती कर बैठते है और फिर उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शरवानी के साथ हुआ। अब इस मामले में खुद को ऑस्ट्रेलिया का कर अधिकारी बताकर ईशा को ठगने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
1568890320 02
ये अपराधी देश की राजधानी दिल्ली में बैठकर आस्ट्रेलिया के नागरिकों को निशाना बना रहे थे। अब इनके पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हो चुका है। पकडे गए अपराधियों ने फर्जी कॉल सेंटर स्थापित कर रखा था और 15 कर्मचारियों को भी नियुक्त कर रखा था। 
1568890327 03
इस गिरोह ने पहले ईशा शेरवानी को टैक्स विभाग का अधिकारी बनकर डराया और उनसे 5700 आस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग तीन लाख भारतीय रुपये) ऐंठ लिए। एक्ट्रेस को ये कहकर डराया गया की उनके अकाउंट से टैक्स में गड़बड़ी हुई है, अगर उन्होंने पेनेल्टी नहीं भरी तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जायेगा। ईशा ने घबराकर बताये गए कहते में रकम जमा करा दी। 
1568890333 04
 इसके बाद ईशा को दोबारा कॉल आये और पेनल्टी के रूप में ज्यादा रकम की मांग की गयी। इसके बाद उन्हें तीसरा कॉल आया और उन्हें कहा गया कि उनके अकाउंट से आतंकी संगठनों को फंडिंग हुई है और उन्हें पेनल्टी देनी पड़ेगी। इस कॉल के बाद ईशा को अंदाजा हो गया की उनके साथ फ्रॉड किया जा रहा है। 
1568890340 05
ईशा शरवानी ने दिल्ली साइबर क्राइम विभाग से संपर्क किया और उन्हें बताया की उनसे वेस्टर्न यूनियन कंपनी के जरिए एक भारतीय एकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराए गए है और ये ठगी का मामला है। 
1568890345 06
पुलिस ने पैसे के ट्रेल और डिजिटल फुट प्रिंट का पीछा करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पकडे गए अपराधियों के सात बैंक एकाउंट्स से करीब 1.25 करोड़ रुपये भी बरामद किए हैं।
1568890351 01
दिल्ली पुलिस के जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) के अनुसार, ‘एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए साइबर क्राइम यूनिट (साईपैड) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने खुद को ऑस्ट्रेलियाई कर विभाग का अधिकारी बताकर जानी मानी प्रवासी भारतीय (एनआरआई) अभिनेत्री ईशा शरवानी को ठग लिया। ईशा इस समय ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रह रहीं हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।