Anjali Arora को देखने के लिए हजारों की तादाद में जुटे फैंस, बॉडीगार्ड ने पानी फेंक भीड़ पर पाया काबू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Anjali Arora को देखने के लिए हजारों की तादाद में जुटे फैंस, बॉडीगार्ड ने पानी फेंक भीड़ पर पाया काबू

सोशल मीडिया पर फिलहाल अंजलि अरोड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंजलि एक

कच्चा बादाम गाने पर डांस कर मशहूर हुई एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा भी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी उनकी रील वायरल हो जाती है, तो कभी उनका प्राइवेट MMS लीक होने की खबर सामने आती है। कभी उनका बॉयफ्रेंड उन्हें लाइमलाइट में ले आता है, तो कभी उनका शो में हुआ अफेयर सनसनी मचा देता है। कुल मिलाकर अंजलि अरोड़ा का नाम हमेशा हर तरफ गूंजता सुनाई पड़ता है। 
1680336002 302093478 191625859901578 9077676699557543781 n
ऐसे में एक बार फिर अंजलि अरोड़ा न्यूज़ में बनी हुई हैं। इस बार वो अपने फैंस की वजह से चर्चा का विषय बन गई हैं। आपको बता दें, अंजलि अरोड़ा की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फोल्लोविंग है। उन्हें इंस्टाग्राम पर 12 मिलियन से भी ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं। जिनके लिए एक्ट्रेस कुछ न कुछ खुद से जुडी जानकारी भी पोस्ट करते रहती हैं। 
1680336013 308405889 1026222764714085 1877192753594073449 n
उनकी बोल्ड फोटोज और वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते नज़र आती हैं। अंजलि अरोड़ा के ग्लैमरस अंदाज तो कभी उनके किलर डांस मूव्स से फैंस एंटरटेन रहते हैं। वहीं, अंजलि भी फैंस का खूब ख्याल रखती है। हाल ही में ऐसा ही कुछ दिखने को मिला, जब अंजलि अरोड़ा के फैंस पर सिक्योरिटी गार्ड ने पानी फेंक दिया।

दरअसल सोशल मीडिया पर फिलहाल अंजलि अरोड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंजलि एक रेस्टोरेंट में कुछ लोगों के साथ बैठी हुई दिखाई पड़ रही हैं। वहीं, रेस्टोरेंट के बाहर अंजलि के कुछ फैंस खड़े हैं, जो एक्ट्रेस को देखकर काफी एक्साइटेड लग रहे हैं। हालांकि इनमें से कुछ लोग रेस्टोरेंट के कांच के काफी करीब आ जाते हैं, जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड उन पर पानी फेंक देता है। ये देखकर अंजलि भड़क गई और तुरंत उन्होंने ऐसा करने से सिक्योरिटी गार्ड को मना किया।

1680335993 290666602 359409763001491 5523527208413646383 n
आपको बता दें, अंजलि अरोड़ा के इस वीडियो पर अब सोशल मीडिया यूजर्स के मिक्स रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स एक्ट्रेस के इस बिहेवियर की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अंजलि को ट्रोल भी किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि कौन है ये लोग? कुछ लोगों ने तो अंजलि के फैंस की भीड़ देखकर ये भी कह दिया कि फ्यूचर जनरेशन खतरे में है इन्हे रोजगार दो।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।