इस दिन रिलीज होगी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म Fukrey 3, फर्स्ट लुक कर देगा हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस दिन रिलीज होगी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म Fukrey 3, फर्स्ट लुक कर देगा हैरान

बॉलीवुड में कुछ ही ऐसी कॉमेडी फिल्म है जिसके सारे ही पार्ट्स का फैंस बेसब्री से इंतजार करते

बॉलीवुड में कुछ ही ऐसी कॉमेडी फिल्म है जिसके सारे ही पार्ट्स का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे ही एक और फिल्म अब दर्शकों का एक बार फिर  मनोरंजन करने के लिए तैयार हो गयी हैं। दरअसल ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि बहुचर्चित कॉमेडी फिल्म फुकरे हैं। बता दे की फुकरे का दोनों ही सीजन काफी हिट रहा था। दर्शकों ने फिल्म को खूब प्यार भी दिया था। ऐसे में अब फिल्म का तीसरा पार्ट यानी की फुकरे 3 का भी अब फर्स्ट लुक सामने आ गया हैं। जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। 
1674555931 1b6d806c1e104a4238b730793a7b28e451fc0edcdc5709fded3a62357f96b413. ri v ttw
दरअसल चर्चित फ्रेंचाइजी फिल्मों में शुमार ‘फुकरे’ की टोली फिर एक बार दर्शकों को हंसाने आ रही है। फिल्म मेकर्स ने ‘फुकरे 3’ के दो पोस्टर रिलीज किए है। साथ ही साथ इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है। बता दे की पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी की फुकरे 3 सिनेमाघरों में 7 सितंबर 2023 को रिलीज होने जा रही है। 
1674555942 fnn7pqlagae2g9r
1674555954 capture
साल 2013 में इस फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था। इस फिल्म के पहले पार्ट ने करीब 78 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं साल 2017 में दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। फिल्म के सारे ही स्टार कास्ट ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। वही अब फिल्म के तीसरे पार्ट के अनाउंसमेंट की खबर सुनकर ही फैंस के ख़ुशी का ठिकाना नहीं हैं। 
1674555964 fnn7pqvamaa1 sy
लेकिन इसी बीच एक तरफ जहां फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है तो वही दूसरी तरफ फैंस इस बात से दुखी हो रहे है की इस सीजन में वो अली फज़ल को नहीं देख पाएंगे। 
1674555989 93213030
जहां कई फैंस ये कमेंट करते हुए भी दिख रहे है की अली भाई के बिना इस फुकरे का क्या करे। तो वही कुछ फैंस का कहना है की फुकरे 3 एक बार फिर से इतिहास को दोहराएगा, और ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।