दफ्तर में ज्यादातर महिलाएं सूट कैरी करना पसंद करती हैं
ऐसे में अगर आप भी ऑफिस में एक स्मार्ट और प्रोफेशनल लुक चाहती हैं, तो पेस्टल पिंक ब्लेजर के साथ मैचिंग ट्राउजर या स्कर्ट पहनें
इसे व्हाइट टॉप और न्यूड हील्स के साथ पेयर करें
अगर आप इंडो-वेस्टर्न लुक चाहती हैं, तो पिंक रंग का इंडो-वेस्टर्न आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा
इसे सिल्वर ज्वेलरी और सफेद जूती के साथ स्टाइल करें, ये लुक कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ ऑफिस-फ्रेंडली भी रहेगा
यदि आपको फॉर्मल लुक पसंद है तो ऑफिस के लिए लाइट पिंक शर्ट को व्हाइट या बेज ट्राउजर के साथ कैरी करें
ये एक मिनिमलिस्ट और क्लासी लुक देगा, इसके साथ पैरों में पंप्स या लोफर्स परफेक्ट रहेंगे
अगर आपके ऑफिस में सेमी-फॉर्मल ड्रेस कोड है, तो एक सॉफ्ट पिंक मिडी ड्रेस बेस्ट ऑप्शन रहेगा
इसे बेल्ट और स्टाइलिश ब्लॉक हील्स के साथ पेयर करें, ये आपको स्मार्ट और ग्रेसफुल लुक देगा
ऑफिस लुक के लिए बेस्ट हैं Jyotika के ये आउटफिट, देखते रह जाएंगे आपको लोग