इस Women's Day ऑफिस में पहनकर जाएं खास तरह के Pink आउटफिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस Women’s Day ऑफिस में पहनकर जाएं खास तरह के Pink आउटफिट

4609769461164230754664852631082653559897774n

दफ्तर में ज्यादातर महिलाएं सूट कैरी करना पसंद करती हैं

4606245942796898719042127870590136621654364n

ऐसे में अगर आप भी ऑफिस में एक स्मार्ट और प्रोफेशनल लुक चाहती हैं, तो पेस्टल पिंक ब्लेजर के साथ मैचिंग ट्राउजर या स्कर्ट पहनें

4610082689176309269626154641008594012605044n

इसे व्हाइट टॉप और न्यूड हील्स के साथ पेयर करें

4343019038922544993178418927178201854900143n

अगर आप इंडो-वेस्टर्न लुक चाहती हैं, तो पिंक रंग का इंडो-वेस्टर्न आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा

4342990133066468721672928886422523169540035n

इसे सिल्वर ज्वेलरी और सफेद जूती के साथ स्टाइल करें, ये लुक कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ ऑफिस-फ्रेंडली भी रहेगा

45438763512446853235584436441964310211313321n

यदि आपको फॉर्मल लुक पसंद है तो ऑफिस के लिए लाइट पिंक शर्ट को व्हाइट या बेज ट्राउजर के साथ कैरी करें

4539069578167652273108232297449231198263689n

ये एक मिनिमलिस्ट और क्लासी लुक देगा, इसके साथ पैरों में पंप्स या लोफर्स परफेक्ट रहेंगे

16

अगर आपके ऑफिस में सेमी-फॉर्मल ड्रेस कोड है, तो एक सॉफ्ट पिंक मिडी ड्रेस बेस्ट ऑप्शन रहेगा

1

इसे बेल्ट और स्टाइलिश ब्लॉक हील्स के साथ पेयर करें, ये आपको स्मार्ट और ग्रेसफुल लुक देगा

4541473721636031643855367470259807009239179nऑफिस लुक के लिए बेस्ट हैं Jyotika के ये आउटफिट, देखते रह जाएंगे आपको लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।