इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बाहर होंगे हितेन तेजवानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बाहर होंगे हितेन तेजवानी

NULL

टीवी का सबसे बड़ा विवादित रियलिटी शो बिग बॉस जिसमें हर दिन कोई नया हंगामा हो जाता है। हर हफ्ते बिग बॉस शो में कुछ ऐसा हो जाता है कि सबको चौंका ही देता है। बता दें कि बिग बॉस के घर से इस हफ्ते बेघर होने के लिए हितेन, शिल्पा, लव और प्रियांक को नॉमिनेट किया गया है।

big boss

वीकेंड का वार दो दिन बाद यानि शनिवार को आएगा तो हर कोई यही कयास लगा रहें हैं कि इस हफ्ते बिग बॉस शो के घर से कौन सा कंटेस्टेंट बाहर होगा।

salman khan

सब अपने ही कयास लगा रहे हैं कि इस हफ्ते घर से यह कंटेस्टेंट बाहर हो जाएगा लेकिन हम आपको बता दें कि जो हमारे पास खबर आई उसके मुताबिक जो नाम सामने आ रहा है बिग बॉस के शो से बेघर होने का वह नाम सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।

big boss

यह खबर द खबरी ने पोस्ट की है

बता दें कि द खबरी नाम के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया गया है उस पोस्ट में यह बताया गया है कि शिल्पा, हितेन, लव और प्रियांक इस हफ्ते किसको कितने वोट मिले हैं। इस पोस्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा वोट शिल्पा शिंदे को वोट मिले हैं फिर उसके बाद लव और प्रियांक का नंबर है।

big boss

सबसे हैरान करने वाली तो यह बात है कि शो के सबसे मजबूत खिलाडिय़ों में से एक हितेन तेजवानी को सबसे कम वोट मिले हैं। ऐसे में हितेन इस हफ्ते घर से बाहर हो सकते हैं।

आ सकता है यह ट्विस्ट

hiyen tejwani

इन सब बातों में यह एक ट्विस्ट भी निकल कर आ रहा है। हितेन तेजवानी को इस हफ्ते कम वोट मिले हैं लेकिन घर से बेघर वही होगा जो शो के मेकर्स का निर्णय होगा। फिलहाल अभी भी कुछ कहना गलत ही होगा।

खबर चौंकाने वालाी हैं

big boss

यह बात बहुत ही चौंकाने वाली हैं कि हितेन का सबसे कम वोट मिल रहे हैं, जबकि हितेन शो की शुरूआत से ही काफी मजबूत खिलाड़ी रहे हैं। अगर हितेन इस हफ्तें घर से बेघर होते हैं जो उनके फैंस के लिए ये काफी बड़ा झटका होगा।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।