वेडिंग सीजन में ब्राइट, वाइब्रेंट और सुपर हॉट आउटफिट्स को खूबसूरत फिनिश देने के लिए सुपर ईजी और ट्रेंडी बिची वेव्स हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं
इस लुक में सम्युक्ता मेनन ने अपने सुपर हॉट और स्टाइलिश साड़ी लुक को सटल बिची वेव्स हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया है
आप भी इस तरह के स्टाइलिश साड़ी लुक्स के साथ बिची वेव्स हेयर स्टाइल जरूर ट्राई कर सकती हैं
वेडिंग सीजन में स्टाइलिश एथेनिक आउटफिट्स के साथ अधिकतर सेलिब्रिटीज स्लीक पोनीटेल हेयर स्टाइल ट्राई करती नजर आती हैं
ऐसे में सम्युक्ता के इस लुक की बात करें तो उन्होंने स्टाइलिश एथेनिक आउटफिट के साथ स्लीक पोनीटेल टाय की है
आप भी सम्युक्ता की तरह स्टाइलिश दिखने के लिए सुपर ईजी स्लीक पोनीटेल हेयर ट्राई कर सकती हैं
किसी भी एथेनिक आउटफिट को क्लासिक और ट्रेडिशनल लुक देने के लिए इस तरह का सेंटर हॉफ पफ्ड हेयर स्टाइल सबसे बढ़िया ऑप्शन है
इस लुक में संयुक्ता ने बेहद खूबसूरत आउटफिट को क्लासिक लुक देने के लिए ये हेयर स्टाइल टाय किया है
आप भी इसे वेडिंग फंक्शंस में एथेनिक साड़ी, सूट और इंडोवेस्टर्न सभी आउटफिट्स के साथ ट्राई कर सकती हैं
किसी भी खास इवेंट पर खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट को स्टाइल करने और खूबसूरत लुक देने के लिए सम्युक्ता का ये ट्रेडिशनल हेयर स्टाइल एकदम परफेक्ट है
इस लुक में एक्ट्रेस ने एथेनिक आउटफिट को क्लासिक इंडियन लुक देने के लिए बालों को लो बन हेयर स्टाइल में टाय करके फ्रेश व्हाइट गजरे के साथ एक्सेसराइज किया है
आप भी पार्टी फंक्शन में इंडियन और ट्रेडीशनल आउटफिट्स के साथ ये हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं
इंडियन और वेस्टर्न किसी भी आउटफिट के साथ एफर्टलेस लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस सम्युक्ता का ये बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश मैसी पोनीटेल हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं
ये बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी हेयर स्टाइल किसी भी एथेनिक आउटफिट के साथ आसानी से स्टाइल किया जा सकता है
ऐसे में आप भी इस वेडिंग फंक्शन सम्युक्ता के लुक से इंस्पिरेशन लेकर ये हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं