इस वेडिंग सीजन कन्नड़ एक्ट्रेस Sreeleela के मॉडर्न ब्लाउज डिजाइंस देख लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस वेडिंग सीजन कन्नड़ एक्ट्रेस Sreeleela के मॉडर्न ब्लाउज डिजाइंस देख लें इंस्पिरेशन

41952181812860224554236835987428589855836449n

एक्ट्रेस श्रीलीला ने इस लुक में बेहद खूबसूरत साड़ी के साथ सुपर स्टाइलिश और ट्रेंडी बैकलेस ब्लाउज डिजाइन को कैरी किया है

4192299813383079791184874463583769501492760n

वेडिंग सीजन में खास फंक्शंस पर इस तरह की सुपर ट्रेंडी कट वर्क एंब्रॉयडरी ओवरऑल लुक में एक्स्ट्रा ग्लैम ऐड करने के लिए बढ़िया ऑप्शन है

41900742514194468123413235306835095792250669n

ऐसे में अगर आप भी ऐसा कुछ स्टाइल करने वाली हैं, तो श्री का ये मॉडर्न ब्लाउज डिजाइन देख फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं

41187786312766027496793307050266465490133014n

इस वेडिंग सीजन स्पेशल फंक्शन पर सिंपल और क्लासिक साड़ी लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो श्री के इस खूबसूरत और टाइमलेस साड़ी लुक को देख इंस्पिरेशन ले सकती हैं

41187198814422659130571907154198864039404602n

इस लुक में एक्ट्रेस के ब्लाउज डिजाइन की बात करें तो उन्होंने खूबसूरत प्लेन पिंक साड़ी के साथ क्लासिक शॉर्ट स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है

4122487732331589998022992471793093117020418n

जिसे आप किसी भी सिंपल प्लेन साड़ी के साथ कैरी कर खूबसूरत नजर आ सकती हैं

37124463912133127361671741672819885234717299n

फैदर डिटेलिंग, स्टाइलिश डीप वी नेक और फुल स्लीव्स वाला ये बेहद खूबसूरत ब्लिंगी ब्लाउज वेडिंग सीजन में खासकर नाइट इवेंट्स पर स्टाइल करने के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है

37261352535793965623415725013702252539402857n

इस वेडिंग सीजन खास पार्टी फंक्शन पर मॉडर्न ब्लाउज के साथ ग्लैमरस ट्रेडिशनल साड़ी लुक क्रिएट करना चाहती हैं

3719309992653555064539993269276439349837615n

एक्ट्रेस श्रीलीला के मॉडर्न साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं, आप खास इवेंट पर प्लेन सिल्क साड़ी के साथ भी इसे ट्राई कर सकती हैं

46562022935392766997073992058251554951884842n

एक्ट्रेस श्रीलीला ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और हैवी बनारसी सिल्क साड़ी को मॉडर्न स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन ब्लाउज के साथ पेयर किया है

46575421086468096020658334216865034976205277n

आप भी इस वेडिंग सीजन में अपनी हैवी एथेनिक सिल्क और बनारसी साड़ियों को मॉडर्न और अट्रैक्टिव लुक देना चाहती हैं, तो श्रीलीला का ये हैवी मॉडर्न ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं

4165401129067220477751361768171248997052227n

इस वेडिंग सीजन में ट्रेंडी फ्लावर एंब्रॉयडरी के साथ खूबसूरत साड़ी लुक क्रिएट करने वाली हैं, तो श्रीलीला के इस क्लासिक मॉडर्न साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

4169627063383792323234567335663187283095018n

इस लुक में श्री के ब्लाउज डिजाइन की बात करें तो उन्होंने स्लीक और स्टाइलिश वी नेकलाइन के साथ कोल्ड शोल्डर ब्लाउज को कैरी किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।