इस वेडिंग सीजन बॉलीवुड इंस्पायर्ड ब्लाउज डिजाइंस से इंस्पिरेशन ले दिखें स्टाइलिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस वेडिंग सीजन बॉलीवुड इंस्पायर्ड ब्लाउज डिजाइंस से इंस्पिरेशन ले दिखें स्टाइलिश

4642913405821135174864606307379391094561286n 1

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश साड़ी कम लहंगे को सुपर ट्रेंडी “क्रॉप्ड कॉरसेट ब्लाउज” डिजाइन के साथ पेयर किया है

4644542318826802906759718796288280302097114n 1

आजकल ये जेन जी फैशनेबल ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंडी और पॉपुलर है। जिसे आप किसी भी शादी फंक्शन या रिसेप्शन पार्टी में अपने साड़ी और लहंगे को एलिवेट करने के लिए जरूर ट्राई कर सकती हैं

46482222411023876912781079162722874250124011n

इस लुक में शर्वरी के ब्लाउज की बात करें तो उन्होंने संदीप खोसला का डिजाइनर ग्लिटरी गोल्डन बैकलेस ब्लाउज बेहद खूबसूरत और कलरफुल सिल्क लहंगे के साथ कैरी किया है

4647432535303093798687858031890884314642948n

आप भी वेडिंग सीजन में इस तरह का ट्रेंडी लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो शर्वरी से इंस्पिरेशन ले सकते हैं

451105100184437405190063304791308397818116117n 1

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फैशन दीवा सुपर स्टार एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने यूनिक ट्रेडिशनल लुक्स से नए फैशन ट्रेंड्स सेट करती रहती हैं

45061702718443740540006330792260469048257581n 1

इस लुक में जाह्नवी ने ट्रेडिशनल लहंगे को डायमंड नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी किया है

450524323184437405460063303893634499586415633n 1

आप भी खास वेडिंग पर सबसे हटके कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो जाह्नवी के ब्लाउज से इंस्पिरेशन लेकर ब्लाउज कस्टमाइज करवा सकती हैं

45875221811662740178064011267097472391293820n

इस लुक में सारा के ब्लाउज डिजाइन की बात करें तो उन्होंने कंटेंपररी स्टाइल में डीप पर्पल कलर के स्वीटहार्ट नेक ट्रेडिशनल हॉफ स्लीव्स बैकलेस ब्लाउज डिजाइन को कैरी किया है

45861839721856267384841242303242873666183813n

आप भी वेडिंग सीजन में क्लासिक और ट्रेडिशनल ब्लाउज के साथ लहंगा या साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं, तो सारा अली खान से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

4644584458998874183834021038227180086283178n

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत स्टाइल और फैशन में मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को भी पीछे छोड़ती हैं

4643859758671486788171716198967649770561387n

ऐसे में मीरा के ब्लाउज डिजाइन की बात करें तो उन्होंने इस लुक में गोल्डन शिमरी प्लंगिंग नेक ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।