गोविंदा और रानी ने मोहब्बत में कर दी सारी हदें पार, लेकिन फिर भी क्यों अधूरी रह गई दोनों की प्रेम कहानी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोविंदा और रानी ने मोहब्बत में कर दी सारी हदें पार, लेकिन फिर भी क्यों अधूरी रह गई दोनों की प्रेम कहानी!

NULL

बॉलीवुड में अपनी शानदार कॉमेडी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले गोंविंदा बेशक आज फिल्म इंडस्ट्री से थोड़ा दूर हो गए हैं लेकिन आज भी वह लोगों के दिलों में बसते हैं। गोंविंदा उन कलाकारों में से हैं जिसने 90 के दशक में अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में खूब राज किया है।

2 100उनकी एक्टिंग और अदाकारी के लाग आज भी वैसे ही हैं जैसे बीते जमाने में थे। 90 के दशक में रानी और गोविंदा की जोड़ी बड़े पर्दे पर हमेशा से हिट हुई थी। फिल्मी दुनिया के अलावां भी दोनों की रियल लाइफ जोड़ी हिट थी।

2 101

आज हम आपको बताने वालें हैं गोविंदा और रानी मुखर्जी की उस लव लाइफ की कहानी के बारे में जो आज पूरी नहीं हो पाई। उस दौर में छपी कई मैग्जीन औैर अखबारों की खबरों के मुताबिक रानी और गोविंदा एक दूसरे के बहुत करीब थे। गोविंदा और रानी के रिश्ते के कारण गोविंदा की पत्नी अपने बच्चों के साथ घर तक छोड़कर चली गई थी। बॉलीवुड की चकाचौंध भरी गलियों में कई सितारों के अफेयर के किस्से मशहूर हुए।

3 78

इस मामले में कुछ खुशकिस्मत निकले जिन्होंने अपने प्यार को शादी के मुकाम तक पहुंचाया। लेकिन कई सितारे प्यार के मामले में बदकिस्मत भी साबित हुए जिनकी प्रेम कहानी ने मंजिल पर पहुंचने से पहले बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

1 204

अभिनेता गोविंदा और रानी मुखर्जी की प्रेम कहानी बॉलीवुड की बेहद दिलचस्प प्रेम कहानियों में से एक है। लेकिन अफसोस इनकी प्रेम कहानी अधूरी ही रह गई। खबरों की माने तो गोविंदा और रानी मुंबई के एक पॉश ऐरिया में साथ रहते थे। कहा तो यह भी जाता है कि गोविंदा ने रानी को मर्सडीज गाड़ी भी गिफ्ट में दी थी।

2 102रानी गोविंदा से शादी करना चाहती थी। इन दोनों की प्रेम कहानी में जो सबसे बड़ी परेशानी थी कि गोविंदा शादीशुदा और दो बच्चों के पिता थे। खबरें तो यह भी आई कि गोविंदा की पत्नी सुनीता ने रानी मुखर्जी को फोन कर यह धमकी भी दी थी। कि गोविंदा की सारी प्रॉपर्र्टी सुनीता के नाम थी।

1 205

रानी के लिए बड़ी मुश्किल यह भी हो गई थी कि गोविंदा दो बच्चों के पिता थे। यह सारी चीजें देखते हुए रानी इस रिश्ते से पीछे हाटने लग गई और उन्होंने यह रिश्ता खत्म करने का सोच लिया था। जैसे ही रानी ने यह गोविंदा से अलग होने का फैसला किया तो गोविंदा अपनी पहली पत्नी सुनीता के पास वापस लौट आए।

2 103

देखते ही देखते रानी और गोविंदा की प्रेम कहानी का धीरे-धीरे अंत हो गया। औैर वह दोनों चाहते हुए भी एक साथ जिंदगी नहीं बिता पाए।

2 104

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।