पहली फिल्म के मुहूर्त से पहले काजोल को पिता ने दी थी ये चेतावनी, बाद में सच साबित हुई बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहली फिल्म के मुहूर्त से पहले काजोल को पिता ने दी थी ये चेतावनी, बाद में सच साबित हुई बात

फिल्म इंडस्ट्री में आज काजोल अपनी खास पहचान बना चुकी है। अब उन्हें किसी इंट्रोडक्शन की ज़रूरत नहीं

फिल्म इंडस्ट्री में आज काजोल अपनी खास पहचान बना चुकी है। अब उन्हें किसी इंट्रोडक्शन की ज़रूरत नहीं है। वो फिल्म जगत का जाना- माना नाम है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि तनुजा की बेटी काजोल कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। जब काजोल अपनी मां को काम करते हुए देखती थीं तो उन्हें लगता था कि वो बहुत ज़्यादा काम करती हैं। ऐसे में काजोल हमेशा यही सोचती थी कि वो कभी ऐसा काम नहीं करेंगी, जिसमें उन्हें बहुत ज्यादा काम करना पड़े। काजोल ने इस बात का खुलासा एक शो के दौरान किया था।
1635233228 87562510 133125064878061 2639410154543282036 n
काजोल ने शो के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि मेरी मां बहुत काम करती थीं और उन्हें इतना काम करते हुए देखकर मैं हमेशा यही सोचती थी कि फिल्म जगत में लोग बहुत काम करते हैं। मैं एक ऐसा जॉब करना चाहती थी, जहां लोगों को इतना ज्यादा काम न करना पड़े। लेकिन चीजें कुछ ऐसी हुईं कि मुझे ये काम करना पड़ा। मैंने मजाक- मजाक में ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।
1635233457 829689 kajol tanuja ill
काजोल ने आगे बातचीत में बताया कि जब उन्हें उनकी पहली फिल्म ‘बेखुदी’ का ऑफर मिला था, तो उस दौरान वो कॉलेज में पढ़ती थीं। काजोल ने बताया कि उस दौरान उन्होंने फिल्म के लिए मस्ती में हां कर दिया था। दरअसल काजोल को लगा कि वो फिल्म जगत में कुछ खास नहीं कर रही हैं इसलिए उन्होंने सोचा था वो एक फिल्म ही कर लें।
1635233337 kajol remembers her father shomu mukherjee on his birth anniversary shares beautiful throwback pictures
काजोल ने बताया कि जब उनकी पहली फिल्म का मुहूर्त था तो उस दौरान उनके पिता ने उन्हें सलाह देते हुए कहा था कि अगर एक बार चेहरे पर फिल्म का मेकअप लगा तो वो जीवन में कभी नहीं उतरेगा। जब अनुपम खेर ने काजोल से ये सवाल पूछा कि आपके पिता ने आपको सलाह दी थी तो काजोल ने जवाब देते हुए कहा, ‘मेरे पिता ने कहा कि ये ग्रीज अगर चेहरे पर लग जाए तो नहीं उतरेगा, लेकिन उस वक्त मुझे लगा ये बकवास हैं, मैं जब चाहूं अपना चेहरा धो लूंगी।
1635233520 srk kajol in dilwale featured
हालांकि काजोल की ये फिल्म पर्दे पर सफल नहीं हुई। लेकिन इसके बाद काजोल को फिल्म ‘बाजीगर’ में काम करने का मौका मिला। जिसमें उनके साथ शाहरुख खान नजर आए थे, इस फिल्म में काजोल के काम को काफी सराहा गया था। बाजीगर की सफलता के बाद काजोल ने कभी भी पीछे पलटकर नहीं देखा और उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। काजोल ने सिनेमा में ‘दिलवाले दुलहनियां ले जाएंगे, कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी। काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी को बड़े पर्दे पर काफी पसंद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।