बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा कही जाने वाली कियारा आडवाणी आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस कभी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। जहां वो अपने फैंस को अपने पल-पल का अपडेट देती रहती हैं। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर कियारा की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमे एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते बन रही हैं।
दरअसल कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इससे पहले दोनों स्टार्स फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में कियारा फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में वह यूनिक डिजाइन वाले स्कर्ट में नजर आ रही हैं।
कियारा इस दौरान ऑफ व्हाइट टॉप के साथ मैचिंग मिनी स्कर्ट में दिखाई दे रही हैं। उनका ये स्कर्ट काफी यूनीक है। इस स्कर्ट में फ्रिल बने हुए हैं। कियारा ने इस लुक को हाई हील्स और मिनिमल मेकअप के साथ कम्पलीट किया है। इस दौरान कियारा ने पैपराजी को पोज भी दिए। इस वीडियो के सामने आते ही फैंस उन्हें बार्बी डॉल कह रहे हैं।
वही अब एक्ट्रेस के इस लुक पर फैंस जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘सच कहे तो यह बिलकुल बार्बी डॉल जैसी दिख रही हैं’। वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत ही लकी है जो उनको कियारा जैसी वाइफ मिली है’, वही एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया की- ‘आपकी ड्रेसिंग सेंस बहुत अच्छी है’।
बता दे की हाल ही में कार्तिक-कियारा की फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर देखने के बाद फैंस काफी इमोशनल दिख रहे हैं। ऐसे में 29 जून को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। वही अब फिल्म परदे पर क्या कमाल दिखाती है, यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।