खुलासा : फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे ये दो सुपर कॉप, होगा जबरदस्त क्लाइमैक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खुलासा : फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे ये दो सुपर कॉप, होगा जबरदस्त क्लाइमैक्स

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी इन दिनों अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ को लेकर फिल्म‘सूर्यवंशी’बना रहे हैं।

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी इन दिनों अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ को लेकर फिल्म‘सूर्यवंशी’बना रहे हैं। अपनी पिछली फिल्म सिंबा में रोहित शेट्टी ने एक टीज़र से फैंस को बताया था कि अब अक्षय भी उनके कॉप वर्ल्ड में शामिल हो चुके है।  
1570088703 01
इस फिल्म की कॉस्ट और कहानी को लेकर खूब चर्चाएं हो रही है और अब फैंस के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। करीबी सूत्रों के अनुसार फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह भी नजर आने वाले हैं। तीनों स्टार्स ने हैदराबाद में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। 
1570088718 03
बताया जा रहा है कि इस फिल्म के आखिरी सीन में‘सिंघम’,‘सिंबा’और‘सूर्यवंशी’को एकजुट होकर जबरदस्त फाइट करते दिखाया जाएगा। इस क्लाइमैक्स पर रोहित अपनी पूरी टीम के साथ पिछले कई महीनों से काम कर रहे हैं।
1570088726 02
 आखिरकार निर्देशक ने इस आखिरी सीन का तोड़ ढूंढ ही लिया जब तीनों बड़े स्टार अपने- अपने किरदार में दुश्मनों का खात्मा करते नजर आएंगे। अपनी फिल्मों से दर्शकों को जबरदस्त रोमांच और एक्शन का शानदार डोज़ देने के लिए मशहूर  रोहित शेट्टी खुद इस क्लाइमैक्स को लेकर बेहद उत्साहित है। 
1570088738 05
बताया जा रहा है कि आखिरी सीन में रणवीर ‘सिंबा’ और अजय देवगन ‘सिंघम’के अवतार में दिखाई देंगे। यह सीन मारधाड़, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर होगा। सिल्वर स्क्रीन पर पहली पहली बार अक्षय , अजय और रणवीर को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है और जब तीनों खाकी वर्दी में होंगे, तो अंदाज ही अलग होगा।  
1570088789 sooryavanshi 2
गौरतलब है कि फिल्म‘सूर्यवंशी’की शूटिंग इसी साल मुंबई में शुरू हुई थी। फिल्म का कुछ हिस्सा बैंकॉक में शूट किया गया वहीं अब क्लाइमैक्स हैदराबाद में शूट किया जा रहा है। फिल्म का बचा हुआ हिस्सा हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी में ही शूट किया जाएगा।
1570088836 88

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।