इस टीवी एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, प्रोड्यूसर ने शो के बदले रखी थी ऐसी अजीब डिमांड ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस टीवी एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, प्रोड्यूसर ने शो के बदले रखी थी ऐसी अजीब डिमांड !

आयशा कपूर ने अब रिवील किया है कि काम देने के बहाने उन्हें कई बार गुमराह किया गया।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई काले राज़ है जो वक़्त- वक़्त पर दुनिया के सामने आते रहे है। कभी एक्टर्स कास्टिंग काउच का शिकार हो जाते है, तो कभी किसी बड़े डायरेक्टर या प्रोड्यूसर्स की धमकी का। लेकिन वक़्त के साथ सच्चाई बाहर आ ही जाती है। ऐसे में अब ग्लैमर की दुनिया का एक और घिनौना चेहरा सबके सामने आ गया है। अब टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए एक किस्से के बारे में खुलकर बात की है। 
1668249788 126857372 745641352696191 2848692085389080688 n
ये एक्ट्रेस आयशा कपूर है, जिन्होंने अब अपने साथ हुए एक अजीब किस्से का खुलासा किया है। आपको बता दे इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स को अक्सर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। कई अजीबोगरीब डिमांड उनसे की जाती है, जिसे पूरा करना कई बार नामुमकिन होता है। ऐसा ही कुछ आयशा कपूर के साथ भी हुआ। एक्ट्रेस ने अब रिवील किया है कि काम देने के बहाने उन्हें कई बार गुमराह किया गया। 
1668249800 295586547 748790846433201 8258483134336021734 n
यहां तक एक प्रोड्यूसर ने एक्ट्रेस से एक फेवर मांगा था, जिसके लिए मना करने पर उन्हें रातोंरात उस शो से बाहर कर दिया गया। आपको बता दे, आयशा ने ‘शेरदिल शेरगिल’ से टीवी पर डेब्यू किया है। इस शो में उनका किरदार लोगों को काफी पसंद आ रहा है। 
1668249812 307463761 421383940082266 2176847605801335350 n
लेकिन आयशा को काफी मुश्किलों से गुजरने के बाद एक अच्छे प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिला है। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि टीवी डेब्यू से पहले उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि शुरुआत में कुछ लोगों ने उन्हें बहुत गुमराह किया। कोई खुद को कास्टिंग और कॉर्डिनेटर का आदमी बताता था। वो ऑडिशन देने जाती थीं, तो बहुत कन्फ्यूज होती थीं। बाद में उन्होंने ऐसे फेक लोगों से पीछा छुड़ाया।
1668249821 123097782 190223935999482 3939464641236290960 n
आयशा ने कहा, ‘वेब सीरीज में मुझे अच्छे रोल्स ऑफर हुए, लेकिन मैं टीवी शोज करना चाहती थी। वेब सीरीज में काम करने के बाद मुझे टीवी पर एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला। उसमें मैं लीड एक्ट्रेस थी। लेकिन शो के प्रोड्यूसर ने मेरे सामने शर्त रखी, कि अगर मैंने उनसे शादी की तब मुझे ये लीड रोल मिलेगा। जबकि, मैंने शूटिंग शुरू कर दी थी। लेकिन, जब बाद में मैंने उनकी इस डिमांड को मानने से मना कर दिया, तो उन्होंने मुझे बाहर का रास्ता दिखा दिया। मुझे वर्किंग डेज की सैलरी तक नहीं दी मिली।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।