11 साल बाद फिल्मों में लौट रही यह टॉप हसीना, बॉलीवुड के हिट एक्टर्स के साथ कर चुकी है काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

11 साल बाद फिल्मों में लौट रही यह टॉप हसीना, बॉलीवुड के हिट एक्टर्स के साथ कर चुकी है काम

90 के दशक की कई ऐसी अदाकारा है जो अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों को दीवाना बनाया

90 के दशक की कई ऐसी अदाकारा है जो अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों को दीवाना बनाया करती थी। इनमें से कुछ अदाकारा आज भी कई फिल्मों में या ओटीटी में काम करती हैं। तो वही कुछ एक्ट्रेस फिल्मों से दूर अपनी पर्सनल लाइफ को एन्जॉय करती हुई नजर आती हैं। इसके साथ ही कुछ एक्ट्रेसेस तो ऐसी भी है जिन्होंने लम्बे समय के बाद एक बार फिर से एक्टिंग करियर में अपनी किस्मत आजमाई हैं। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी ही हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक दो साल नहीं बल्कि 11 साल बाद फिर से वापसी करने जा रही हैं। 
1676890439 328693876 1221179655502359 2335604603715026627 n
दरअसल हम बात कर रहे हैं 90 के दशक की हिट और सबसे चर्चित एक्ट्रेस कही जाने वाली करिश्मा कपूर की। जी हां 90 के दशक में करिश्मा कपूर को हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस के तौर पर माना जाता था। करिश्मा कपूर भले ही कपूर खानदान से तालुख रखती हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया में कदम सिर्फ और सिर्फ अपने बदौलत ही कदम रखा हैं। 
1676890519 330755839 1363780197497558 1643144252535702150 n
करिश्मा कपूर ने सलमान खान से लेकर गोविंदा तक के साथ हिट जोड़ी क्रिएट की हैं। वही एक्ट्रेस ने 2012 में ‘डेंजरश इश्क’ से कमबैक किया था। हालांकि, यह फिल्म चली नहीं लेकिन करिश्मा के लिए दोबारा से एक्टिंग के रास्ते जरूर खोल दिए। इस मूवी के बाद एक्ट्रेस ‘मर्डर मुबारक’ में दिखाई देने वाली हैं। होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी, जिसके लिए करिश्मा ने शूटिंग शुरू कर दी है। इसके पहले उन्हें करिश्मा कोहली के वेब शो ‘मेंटलहुड’ में देखा गया था।
1676890462 313898180 421751749966387 2475310301053269181 n
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्डर मुबारक फिल्म के लिए लीड पेयर के तौर पर अर्जुन कपूर और सारा अली खान को लिया जा सकता है। इन दोनों के नाम की चर्चा तेज है। हालांकि, मेन कास्ट की पूरी घोषणा नहीं की गई है। 
1676890484 312070543 189421553567613 4859868826305376407 n
बता दे की शादी के बाद से करिश्मा ने फिल्मों से दुरी बना ली थी।हालांकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वो अपने फैंस को अपने पल-पल का अपडेट देती रहती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।