इस बार 'Bigg Boss 18' में होगा टाइम का तांडव, भविष्य देख सलमान खान लगाएंगे खिलाड़ियों की क्लास, This Time There Will Be A Havoc Of Time In 'Bigg Boss 18', Seeing The Future Salman Khan Will Teach A Lesson To The Players
Girl in a jacket

इस बार ‘Bigg Boss 18’ में होगा टाइम का तांडव, भविष्य देख सलमान खान लगाएंगे खिलाड़ियों की क्लास

‘Bigg Boss 18’ फैंस काफी समय से इसके 18वें सीजन के आने का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच शो मेकर्स की ओर से फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया गया है. जी हां, ‘Bigg Boss 18’ का पहला प्रोमो जारी कर दिया गया है, जिसने शो के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को ओर बढ़ा दिया है. इस बार शो का थीम फ्यूचर और टाइम पर आधारित है. देखने में प्रोमो काफी खास और दिलचस्प लग रहा है. इसके साथ ही सलमान खान के होस्ट करने को लेकर जो भी अटकलें थीं, वो भी खत्म हो गई हैं.

  • ‘Bigg Boss 18’ फैंस काफी समय से इसके 18वें सीजन के आने का इंतजार कर रहे हैं
  • प्रोमो वीडियो से साफ हो गया है कि सलमान खान ही इस सीजन को होस्ट करेंगे

प्रोमो वीडियो से साफ हो गया है कि सलमान खान ही इस सीजन को होस्ट करेंगे. वीडियो के बैकग्राउंड में सलमान की आवाज सुनाई दे रही है, जो कि उन्होंने वॉयस ओवर के लिए दी है. ‘Bigg Boss 18’ के पहले प्रोमो वीडियो में कुछ खास और अलग बातें सामने आती हैं. सलमान खान अपने वॉयस ओवर में कहते हैं, ‘बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर, अब होगा टाइम का तांडव’. साथ ही इस प्रोमो के शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘अब बिग बॉस लाएंगे टाइम का तांडव और एंटरटेनमेंट की होगी पूरी विश. क्या आप सीजन 18 के लिए तैयार हैं’?

जारी हुआ ‘बिग बॉस 18’ का पहला मजेदार प्रोमो

साथ ही जारी किए गए ‘बिग बॉस 18’ के प्रोमो में देखा जा सकता है कि एक घड़ी की सूइयां और नंबर घूम रहे हैं. इसी के बीच बिग बॉस की आंख नजर आ रही है, जो देखने में काफी रियल लग रही है और इधर-उधर देख रही है. साथ ही पलकें भी झपका रही हैं. घनघोर काले बादलों और कड़कती बिजलियों के बीच घड़ी का सीन दिखाई दे रहा है. कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रोमो काफी दिलचस्प और मजेदार लग रहा है. इस प्रोमो को देखने के बार शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस बार हटकर होगा शो का थीम 

बता दें, ‘बिग बॉस 18’ के इस नए सीजन में भूत, भविष्य और वर्तमान का तड़का लगाने वाले भाईजान कंटेस्टेंट की धमाल मचाने वाले हैं. नया सीजन, नई मस्ती और एक अलग थीम के साथ बिग बॉस फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने और कंटेस्टेंट की धज्जियां उड़ाने आ रहे हैं. इसके साथ ही फैंस शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स के बारे में भी जानना चाहते हैं. अब खबर आई है कि निया शर्मा शो की पहली कंटेस्टेंट होंगी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, निया को बिग बॉस 18 की पहली कंटेस्टेंट के तौर पर कंफर्म कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।