इस बार न्यू ईयर पार्टी पर हो बॉलीवुड डीवा स्टाइल में रेडी, हर कोई करेगा आपकी तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस बार न्यू ईयर पार्टी पर हो बॉलीवुड डीवा स्टाइल में रेडी, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

469622957 18472081693007542 6057584493678323800 n

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपने स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस के लिए मशहूर हैं, हाल ही में इस बॉलीवुड ब्यूटी ने एक फेमस मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया

469661218 18472081675007542 3241886684313152325 n

उन्होंने हॉट रेड कलर की हाई थाई स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस वियर की है, लाइट मेकअप और हैवी ब्लश के साथ कियारा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है

469993279 18472081684007542 6028623379052030303 n

रेड हाई हील्स उनके लुक को और बढ़ा रही हैं, अगर आप भी एक पार्टी लवर हैं तो कियारा से इंस्पायर आउटफिट आप ट्राई कर सकती हैं

470901220184737988810003062797540989938586136n

तमन्ना भाटिया के इस आउटफिट से इंस्पायर ड्रेस वियर कर सकती हैं, न्यू ईयर पार्टी में ऐसी ड्रेसेज आपको भीड़ से अलग दिखाने का काम करेंगी

47089898318473798878000306188597355120212943n

आप अपनी पसंद की नेकलाइन में अपनी च्वाइस के कलर में शिमर सीक्वेंस बॉडीकॉन ड्रेस ले सकती हैं, यकीन मानिए ऐसी ड्रेस में आप चमक उठेंगी

470908429184797247180426324033296972067586478n

इस ड्रेस का शानदार स्लीव पैटर्न इसमें और भी ग्लैमर जोड़ रहा है, इस तरह का फैब्रिक इन दिनों काफी ट्रेंड में भी है

464174646184768546210561211438302811802874957n

आप सुपर क्यूट और स्टाइलिश दोनों दिखें तो एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन का यह आउटफिट आपके लिए एक परफेक्ट च्वाइस हो सकता है

464235487184768546720561212234056752068685360n

जैस्मिन की यह ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस आपको काफी गॉर्जियस लुक देगी, इस ऑफ शोल्डर ड्रेस के नेक में लगी टाई बो इसे और भी अट्रैक्टिव बना रही है

469099956184815247960048277872730796712772877n

इस न्यू ईयर ईव पर अगर आप भी सबसे हॉट दिखने का मन बना चुकी हैं तो एक्ट्रेस सोनम बाजवा का यह आउटफिट ट्राई कर सकती हैं

469333136184815247870048272619037227017921989n

इस सिंपल आउटफिट में भी ग्लैमर ​छुपा है, स्वीटहार्ट नेक और शियर लुक इसे स्टनिंग बना रहा है ऐसी ड्रेस के साथ लॉन्ग ओवरकोट काफी अच्छे लगते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।