बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपने स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस के लिए मशहूर हैं, हाल ही में इस बॉलीवुड ब्यूटी ने एक फेमस मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया
उन्होंने हॉट रेड कलर की हाई थाई स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस वियर की है, लाइट मेकअप और हैवी ब्लश के साथ कियारा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है
रेड हाई हील्स उनके लुक को और बढ़ा रही हैं, अगर आप भी एक पार्टी लवर हैं तो कियारा से इंस्पायर आउटफिट आप ट्राई कर सकती हैं
तमन्ना भाटिया के इस आउटफिट से इंस्पायर ड्रेस वियर कर सकती हैं, न्यू ईयर पार्टी में ऐसी ड्रेसेज आपको भीड़ से अलग दिखाने का काम करेंगी
आप अपनी पसंद की नेकलाइन में अपनी च्वाइस के कलर में शिमर सीक्वेंस बॉडीकॉन ड्रेस ले सकती हैं, यकीन मानिए ऐसी ड्रेस में आप चमक उठेंगी
इस ड्रेस का शानदार स्लीव पैटर्न इसमें और भी ग्लैमर जोड़ रहा है, इस तरह का फैब्रिक इन दिनों काफी ट्रेंड में भी है
आप सुपर क्यूट और स्टाइलिश दोनों दिखें तो एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन का यह आउटफिट आपके लिए एक परफेक्ट च्वाइस हो सकता है
जैस्मिन की यह ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस आपको काफी गॉर्जियस लुक देगी, इस ऑफ शोल्डर ड्रेस के नेक में लगी टाई बो इसे और भी अट्रैक्टिव बना रही है
इस न्यू ईयर ईव पर अगर आप भी सबसे हॉट दिखने का मन बना चुकी हैं तो एक्ट्रेस सोनम बाजवा का यह आउटफिट ट्राई कर सकती हैं
इस सिंपल आउटफिट में भी ग्लैमर छुपा है, स्वीटहार्ट नेक और शियर लुक इसे स्टनिंग बना रहा है ऐसी ड्रेस के साथ लॉन्ग ओवरकोट काफी अच्छे लगते हैं