Lohri Outfit : Lohri के लिए एकदम परफेक्ट है Rasha Thadani का ये सूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Lohri Outfit : Lohri के लिए एकदम परफेक्ट है Rasha Thadani का ये सूट

Rasha Thadani का सूट Lohri पर मचाएगा धूम

hi everyone main hu Janaki

Lohri के त्योहार के लिए अगर आपके मन में यह कंफ्यूज है कि इस दिन क्या पहने और अपने लुक को कैसे रखें तो आप राशा के इस सिंपल मगर खूबसूरत सूट लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

hi everyone main hu Janaki 13

लोहड़ी के लिए राशा का ये स्लीवलेस शरारा लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।

hi everyone main hu Janaki 1

आप चाहें तो इस शुभ अवसर पर पीले कलर को भी चुन सकती हैं। वैसे तो ये शरारा काफी सिंपल है, लेकिन यह देखने में बहुत ही सुंदर है।

hi everyone main hu Janaki 3

स्लीवलेस सूट में आप खुद को बेहतरीन दिखा सकती हैं। इसके साथ ही आप बालों को खुला रखें जो आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देगी।

hi everyone main hu Janaki 6

इस आउटफिट के साथ आप मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी का चुनाव करें जो आपकी सुंदरता को बढ़ा देगी।

hi everyone main hu Janaki 12

इसके साथ ही आप अपने दुपट्टे को राशा की तरह वन साइड से ले सकती हैं।

hi everyone main hu Janaki 16

ये डार्क कलर ठंड के मौसम में आपकी सुंदरता को बढ़ा देगी। आप इसमें काफी अक्ट्रेक्टिव लगेंगी।

hi everyone main hu Janaki 14

इस सूट को हल्के झुमकों के साथ कैरी किया जा सकता है। इसे कैरी करना भी काफी आसान है।

hi everyone main hu Janaki 8

बता दें कि Raveena Tandon की बेटी इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म ‘Azaad’ को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं।

hi everyone main hu Janaki 5

Rasha Thadani एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ काफी देसी जीवन जीती हैं। वह अक्सर सूट में नजर आती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।