करन जौहर के इस स्टाइलिश बैग की कीमत में आपकी एक Foreign Trip हो जाएगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करन जौहर के इस स्टाइलिश बैग की कीमत में आपकी एक Foreign Trip हो जाएगी

NULL

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक करन जौहर को सबसे हैप्पनिंग डायरेक्टर के रूप में जाना जाता है। करन जौहर अपने स्टाइल के लिए भी फेमस हैं। बी-टाउन में कोई भी पार्टी हो या फिर कोई भी फैशन शो करन जौहर अपने फैशन स्टेटमेंट में सबसे आगे होते हैं। करन जौहर किसी भी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं। इस बार करन अपने सुपर स्टाइल और महंगे बैग की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं।

2 316

हाल ही में करन जौहर मेलबर्न के लिए गए हुए हैं। उस वक्त एयरपोर्ट पर करन के साथ में रेड कलर का बैग था जो कि काफी स्टाइलिश लग रहा था। करन के उस बैग पर से आपकी भी नजर नहीं हटेगी और आप चाहेंगे की ऐसा बैग आपको भी मिल जाए। जब आपको इस बैग की कीमत का पता चलेगा तो आप सोचेंगे कि कहीं बाहर ही घूम आते हैं। आपको बता दें कि एक वेबसाइट के अनुसार इस बैग की कीमत 5,45,000 हैं। इतेने में तो कोई आम आदमी फॉरेन ट्रिप पर ही हो आए।

3 242

आपको बता दें कि करन पहले भी ऐसे ही मंहगे बैग के साथ दिखाई दे चुके हैं। जिस बैग के साथ करन पहले नजर आए थे वह बैग Gucci का था और उस बैग की कीमत 1,50,000 रुपए थी। करन को सिर्फ बैग ही नहीं जूतों का भी बहुत क्रेज है।

4 241

करन जूते भी स्टाइलिश पहनते हैं जिनकी कीमत काफी होती है। करन के टॉक शो ‘कॉफी विद करन’ में जब रणवीर सिंह आए थेतो उन्हें करन के स्पार्कल वाले जूते काफी पंसद आए थे।

4 242

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।