एक या दो नहीं 11 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कर महादेव का आशीर्वाद ले चुकी हैं ये स्टार किड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक या दो नहीं 11 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कर महादेव का आशीर्वाद ले चुकी हैं ये स्टार किड

474487315183114677832023111662899878675436448n

आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी स्टारकिड से मिलवा रहे हैं, जो महादेव की बहुत बड़ी भक्त हैं और अक्सर अपनी मां के साथ भोलेनाथ का आशीर्वाद लेती नजर आती हैं

41952181011562053957896068551933427083807305n

अगर आपने नहीं पहचाना तो बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि ‘आजाद’ की एक्ट्रेस राशा थडानी हैं, राशा 90 के दशक की पॉपुलर स्टार रही रवीना टंडन की बेटी हैं, दोनों मां-बेटी महादेव की बड़ी भक्त हैं

401800300697244442113228209061641839368774n

राशा थडानी अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां अक्सर एक्ट्रेस महादेव के मंदिर से भी अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं

4192988463439940819233371895184994390010407n

दरअसल राशा अपनी मां रवीना टंडन के साथ अभी तक एक-दो नहीं बल्कि 11 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कर चुकी हैं, इसकी तस्वीरें राशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं

468436752183045908712023116983605015111064733n

राशा और उनकी मां रवीना इन तस्वीरों में इंडियन लुक में नजर आती हैं, माथे पर तिलक लगाए राशा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं

467343827183032456232023111415149999766496136n

राशा थडानी की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ रिलीज हो चुकी है, फिल्म में उनकी एक्टिंग तो दर्शकों को भा ही रही है, साथ ही लोग उनके डांस के भी दीवाने बन चुके हैं

46855414518304590955202311173478747971008999n

राशा अपनी तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं, उनकी खूबसूरत और सादगी पर फैंस अपनी जान छिड़कते हैं

44619350810027995881756278018453491878228225n

राशा थडानी को इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, उनकी हर पोस्ट अपलोड होती ही वायरल होने लगती है

47287316618484544269009858750044905602449935nRonit Roy: सैफ अली खान से पहले बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स को सुरक्षा दे चुके हैं रोनित रॉय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।