Athiya Shetty और KL Rahul की शादी में गेस्ट के लिए रखी ये खास पॉलिसी, ये मेहमान होंगे शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Athiya Shetty और KL Rahul की शादी में गेस्ट के लिए रखी ये खास पॉलिसी, ये मेहमान होंगे शामिल

बॉलीवुड में एक बार फिर से शादियों का सीजन शुरू हो गया हैं। ऐसे में एक शादी को

बॉलीवुड में एक बार फिर से शादियों का सीजन शुरू हो गया हैं। ऐसे में एक शादी को लेकर लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड दिख रहे हैं। ये शादी किसी और की नहीं बल्कि भारतीय टीम के होनहार खिलाडी केएल राहुल और बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना आथिया शेट्टी की हैं। इस शादी को लेकर दोनों के फैंस सहित सभी लोग काफी टाइम से वेट कर रहे थे। ऐसे में अब शादी की रश्मों से लेकर शादी के वेडिंग गेस्ट तक सब तैयार हो गए हैं। 
1674367324 323271403 633839171833700 2893114557067330111 n
दरअसल बॉलीवुड के शादियों में आज कल वीडिंग गेस्ट को लेकर काफी ज्यादा पॉलिसी देखने को मिलती रहती हैं। ऐसे में अब केएल राहुल और अथिया शेट्टी की वेडिंग गेस्ट पॉलिसी भी सामने आ गयी हैं। खबर है कि राहुल और अथिया की शादी में केवल 100 लोग शामिल होंगे। इतना ही नहीं आने वाले सभी मेहमानों को कहा गया है कि वह शादी की कोई भी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट न करें। हालांकि अभी तक इस कपल और शेट्टी परिवार की ओर से कोई पुष्टी नहीं की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में मुंबई से दूर सुनिल शेट्टी के फार्म हाउस खंडाला में हो रही है। आज यानी 22 जनवरी को मेहंदी और हल्दी सेरेमनी होने की खबर है। वहीं, 23 जनवरी यानी सोमवार को अथिया और राहुल सिर्फ 100 मेहमानों की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे। 
1674367374 93360629 520572368827596 1626709529438873934 n
बता दे की सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी खंडाला स्थित फार्म हाउस का एक वीडियो सामने आया है, जिसे दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। जहां मंडप भी सजा हुआ नजर आ रहा हैं। जहां दोनों साथ फेरे लेने वाले हैं। 
1674367389 201194897 310212344084579 2013573670323022190 n
बता दे की आथिया शेट्टी और केएल राहुल एक दूसरे को काफी लम्बे समय से डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को काफी पहले से ही ओपन अप कर दिया था। 
1674367408 278611876 675060546940814 8884237758702657394 n
वही अब दोनों के फैंस इनकी शादी की खबर सुनकर काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब देखना काफी दिलचस्प होने वाला है की आखिर कब दोनों की शादी की फोटोज बाहर आती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।