Tiger 3 के टीजर के साथ Salman Khan का आया ये खास मैसेज, कहा- ‘जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tiger 3 के टीजर के साथ Salman Khan का आया ये खास मैसेज, कहा- ‘जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं’

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की वैसे तो कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं। लेकिन भाईजान की कुछ फिल्म ऐसे भी हैं जिनके फैंस डाइ हार्ड फैन हुए रहते हैं। उन्ही फिल्मों में से एक फिल्म टाइगर भी हैं। जहां इस फ्रैंचाइज़ी फिल्म का अब तीसरा पार्ट आने वाला हैं। ऐसे में भाईजान ने अपने फैंस को टाइगर बनकर एक बेहद ही ख़ास मैसेज दे दिया हैं। जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

image 3481394

दरअसल सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। सलमान खान ने 27 सितंबर यानी बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म ‘टाइगर 3’ की टीजर शेयर किया है। बता दे की टीजर के शुरुआत में फिल्म के आगे की कहानी का हिंट मिलते हुए देखा जा रहा हैं। जिसमें टाइगर यानी सलमान खान अपने फैंस को एक ख़ास मैसेज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

जिसमें वो बताते हैं कि उनका नाम अविनाश सिंह राठौर है लेकिन वो बाकियों के लिए टाइगर के नाम से जाने जाते हैं। सलमान खान आगे बोलते हैं कि उन्होंने इस देश को 20 साल दिए हैं लेकिन अब उन पर गद्दारी के आरोप लग रहे हैं। वो जनता से अपील करते हैं कि अब वो ही उनके बेटे को बताएं कि उसका बाप गद्दार है या देशभक्त।

salman tiger 3 103980167

सलमान खान फिर एक डायलॉग भी मारते हैं और बोलते हैं, ”जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं।” इसके बाद सीधे टाइगर के धुआंधार एक्शन्स दिखाए जाते हैं। सलमान खान पूरी की पूरी आर्मी से अकेले भिड़ते नजर आ रहे हैं।

2 29

3 27

 

image 9921480

वही अब टाइगर 3 का ये धासु टीजर देख अब फैंस का जमकर रिएक्शन सामने आ रहा हैं। साथ ही कमेंट सेक्शन में फैंस जमकर कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा हैं की- ‘शिकार तो सब करते हैं लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता हैं’, वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा हैं की- ‘अब तो बस रिकॉर्ड टूटेगा’, वही एक यूजर ने तो कमेंट कर यह तक लिख दिया हैं की- ‘मूड खराब इमरान हासमी नहीं आया यार’ वही अब इस तरह के ढेरो कमेंट कर यूजर्स लगातर मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।