Dulquer Salman की फिल्म किंग ऑफ कोठा में इस साउथ एक्ट्रेस ने किया Samantha Ruth को रिप्लेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Dulquer Salman की फिल्म किंग ऑफ कोठा में इस साउथ एक्ट्रेस ने किया Samantha Ruth को रिप्लेस

दुलकर सलमान इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए है। एक्टर की हालिया रिलीज फिल्म सीता रामम बॉक्स

दुलकर सलमान इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए है। एक्टर की हालिया रिलीज फिल्म सीता रामम बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाई। फिल्म पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया। इसके साथ ही फिल्म को क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा था। फिल्म को पैन इंडिया के तहत रिलीज किया गया था। सीता रामम में मृणाल संग दुलकर की जोड़ी भी खूब पसंद की गई थी। अब एक बार फिर दुलकर सलमान धमाल मचाने को तैयार है। खबरों के अनुसार दुलकर की फिल्म में समांथा एक स्पेशल सांग में दिखाई देने वाली थी। लेकिन साउथ के इस एक्ट्रेस ने समांथा के हाथ से इस मौके को छीन लिया है।  
दुलकर सलमान की अपकमिंग फिल्म किंग ऑफ कोठा की शूटिंग की शुरुआत हो गई है। फिल्म की शूटिंग लखनऊ में होने वाली है। फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में थी समांथा रुथ प्रभु। दरअसल में फिल्मी गलियारों मेंं काफी दिनों से चर्चा थी कि किंग ऑफ कोठा फिल्म के जरिए समांथा मलयालम इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली है। फिल्म में समांथा के एक स्पेशल सांग होने की चर्चा काफी जोरों पर थी। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो समांथा के हाथ से ये मौका निकल गया है।  
फिल्म में एक स्पेशल सांग तो जरुर है और उस गाने में साउथ एक्ट्रेस ही दिखाई देगी। लेकिन वो एक्ट्रेस समांथा नहीं बल्कि ऋतिका सिंह है। जी हां फेमस साउथ एक्ट्रेस ऋतिका किंग ऑफ कोठा में एक स्पेशल सांग पर दुलकर सलमान के साथ थिरकती नजर आएंगी। बता दें कि इस बात की पुष्टि एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हो पाई है। 
1668238013 wferrr
फिल्म किंग ऑफ कोठा के सेट से ऋतिका की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में ऋतिका अपने फैन संग पोज देती नजर आ रही है। जिसके बाद से इस बात की पुष्टि हो पाई है। वहीं, समांथा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की फिल्म यशोदा हाल ही मे सिनेमाघरों में रिलीज हुए है। इसके अलावा वो अपने हेल्थ इशूज की वजह से भी दुलकर की फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।