बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों का ये हैरान कर देने वाला लुक पहले कभी नहीं देखा होगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों का ये हैरान कर देने वाला लुक पहले कभी नहीं देखा होगा

NULL

बॉलीवुड की दुनिया में वैसे तो अभिनेत्रियां हर अवसर पर ही सजी सवरीं और बेहद खूबसूरत नजर आती हैं आपने बिना मकेअप के भी अपनी मनपंसदीदा अभिनेत्री की काफी तस्वीरें देखी होगीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की कई ऐसी अभिनेत्रियों की ऐसी तस्वीरें जिसे देख उन्हें खुद शर्मिंदा होना पड़ जाता है।

1 437ऐश्वर्या राय बच्चन:ऐश्वर्या और शाहरुख की इस तस्वीर को देखकर आपको कुछ ऐसा लग रहा होगी की ऐश्वर्या शाहरुख से लड़ाने के लिए पूरी तरह से रेडी हैं। लेकिन ऐसा कु छ भी नहीं वह उनसे बात कर रहीं हंै। और आपको बता दें यह ऐश का फोटो गलती से क्लिक हो गया होगा।

2 253

प्रियंका चोपड़ा: बॉलीवुड के गलियारों में लोगों को अपनी दिलकाश आदाओं से दीवाना बनाने वाली देसी गर्ल की इस तस्वीर को देखकर आपको लग रहा होगा कि प्रियंका फूल टूस नशे में हैं। लेकिन वहीं देसी गर्ल को अपनी यह तस्वीर को देखकर हसीं आती होगी।

3 197

सोनम कपूर: सोनम कपूर हमेशा ही अपने अलग स्टाइल के लिए जानी जाती हैं,लेकिन सोनम की इस अजीब लुक को देखकर थोड़ी हैरानी होगी कि सोनम यह क्या कर रही है बल्कि सोनम खुद अपनी इस फोटो को जब देखती होगी तो सोच में पड़ जाती होंगी यह क्या हो गया ।

4 173

करीना कपूर खान: करीना की बहुत सी फोटो जो अक्सर मीडिया पर चर्चा में रहती हैं लेकिन करीना की ऐसी तस्वीर आज से पहले कभी नहीं देखी होगी आपने।

5 130

परिणीती चोपड़ा: परिणीती चोपड़ा की इस फोटो को जरा ध्यान से देखिए परिणीती को देखकर ऐसा लग रहा जैसे परिणीती किसी को गाली देने वाली हैं गुस्से से पागल परिणीति को इस बात की खबर ही नहीं हुई की कब में मीडिया ने परिणीति की इस लुक को कैमरे में कैद कर लिया।

6 89

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।