इस रमजान Hina Khan के एथेनिक लुक्स से लें आउटफिट इंस्पिरेशन, दिखेंगी सबसे खास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस रमजान Hina Khan के एथेनिक लुक्स से लें आउटफिट इंस्पिरेशन, दिखेंगी सबसे खास

473222900183725013911431209211465735453182725n

हिना के इस धांसू सूट प्लाजो लुक ने सोशल मीडिया पर फैंस की जमकर तारीफें बटोरी, हिना खान ने इस लुक में हैवी व्हाइट सूट को मैजेंटा पिंक दुपट्टे के साथ कैरी किया है

472870958183725016041431207309200604449556657n

आप भी इस रमजान हिना की तरह इस कलर कॉम्बिनेशन के साथ ग्लोइंग मेकअप और हैवी इयरिंग्स स्टाइल कर लुक को कंप्लीट कर सकती हैं

472261250183717859451431204457252333265029799n

हिना खान का इस बेहद खूबसूरत वाइब्रेट येलो फ्लोरल प्रिंटेड सूट ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा रखी है, और हिना खान इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं

472314680183717859211431201098640528958492605n

हिना ने डीप वी नेक फ्लोरल प्रिंटेड येलो सूट को मैचिंग जुत्तिया,गोल्डन इयरिंग्स, फ्रेश ग्लोइंग मेकअप और नोज रिंग के साथ एक्सेसराइज किया है

472293700183717859271431207283885110733730529n

हिना का ये लुक रमजान के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है आप भी हिना की इस लुक को जरूर ट्राई कर सकती हैं

292854985478037707417580380076557550252646n

हिना खान खास कर रमजान में अक्सर अपने खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स से अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं, इस लुक में हिना ने काफी खूबसूरत ग्रे आउटफिट को पर्ल ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है

29244140777970467303375281758966513046756047n

हिना का ये खास हैवी पाकिस्तानी स्टाइल आउटफिट रमजान और ईद पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है

29264353713810631090563102963177011712025000n

आप भी हिना की तरह इस खूबसूरत गोल्डन ग्रे आउटफिट को खुद कस्टमाइज्ड करवा सकती हैं

39426822513146902025052742067848607800434125n

रमजान के महीने में डार्क, ब्राइट और हैवी आउटफिट्स फेस्टिवल वाइब के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन होते हैं

3945712846472900242591662410476439347694915n

अगर आप भी इस रमजान कुछ खूबसूरत और हैवी स्टाइल करना चाहती हैं, तो हिना खान का ये लुक एकदम बढ़िया ऑप्शन हो सकता है

3947086368824936535943289017896783031649209n

हिना ने इस लुक में ब्राइट रेड सूट को खूबसूरत झुमको और स्मोकी मेकअप के साथ स्टाइल किया है, आप भी हिना की तरह टाइमलेस रेड कलर को स्टाइल कर सकती हैं

3775727456365303452843639064478839254661846n

रमजान में हर दिन खास होता है, और इसीलिए कई बार हैवी आउटफिट्स को स्टाइल करते-करते कुछ हल्का फुल्का ट्राई करने का दिल करता है

377271233345196447847770394677223279855870n

ऐसे दिनों के लिए हिना खान का ये सुपर कंफर्टेबल और खूबसूरत आउटफिट एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है

37801933914050484241801158099179509710992n

हिना ने इस लुक में लाइट ब्लू कॉटन अनारकली सेट को बेहद खूबसूरत हैवी झुमकों के साथ स्टाइल किया है

3779386835296824193470964498920029227441318n

आजकल इस तरह के चिकनकारी सूट काफी ट्रेंड कर रहे हैं और मार्केट में आसानी से उपलब्ध है, आप भी हिना का ये सुपर कूल लुक रीक्रिएट कर सकती हैं

4498453314480651013751008870978454502330468nईद के मौके पर करें Sara Ali Khan के एथेनिक लुक्स ट्राई, लें स्टाइलिंग टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।