टीवी सीरियल ‘नव्या’ से लेकर ‘अशोक सम्राट’ शो में काम कर दर्शकों का प्यार पाने वाली एक्ट्रेस सौम्या सेठ काफी समय से टीवी से दूर चल रही है। साथ ही दर्शक ये जानने के लिए काफी बेताब है कि किस वजह से एक्ट्रेस इन दिनों टीवी से दूर चल रही है। दरअसल, सौम्या इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ से काफी परेशान चल रही है।
बता दे, साल 2016 में एक्ट्रेस सौम्या शो ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ में आखिरी बार नजर आई थीं. इस शो के बाद उनकी शादी हो गई थी ऐसे में वो अपने एक्टिंग करियर को छोड़-छाड़ कर यूएस सेटल हो गई थीं। साल 2017 में सौम्या ने शादी की थी, शादी के 8 महीने बाद वो प्रेग्नेंट हुई जिसके बाद उनकी दुनिया सीमित होकर रह गई।
इसके बाद सौम्या और अरुण मारा पिता बने. सौम्या को बेटा हुआ जिसका नाम आयडेन रखा गया। लेकिन शादी के बाद एक्ट्रेस ने खुद इसको लेकर बताया था कि साल 2019 में उनका डिवॉर्स हो गया, जिसके कारण उन्हें शहरीरिक हिंसा झेलनी पड़ी थी। ऐसे में सौम्या का मन कही नहीं लगता था उनको आत्महत्या करने के ख्याल आते थे।
लेकिन जब जब एक्ट्रेस ने खुदखुशी करने की सोची तो उन्हें अपने बच्चे का ख्याल आ जाता था कि अगर उन्होंने ऐसा कदम उठाया तो उनके जाने के बाद उनके बच्चे का क्या होगा। ये सोच कर सौम्या ने कदम नहीं बढ़ाया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सौम्या ने कहा कि प्रेगनेंसी के दौरान उन्हें खुद को ख़त्म करने के थॉट्स आते थे।
हालत ऐसी हो गई थी कि वो खुद को शीशे में नहीं देख पा रही थी। लेकिन अब तलाक ने बाद सौम्या और अरुण के पास दोनों की जॉइंट कस्टडी है अरुण अपने बेटे से कभी भी मिलने आ सकते है। इतना सब होने के बाद अब समय ने अपने जीवन में आगे बढ़ने का फैसला लिया है।