बॉॅलीवुड में आए दिन कब क्या हो जाता है इसके बारे में कोई कुछ नहीं बता सकता है। फिलहाल तो बॉलीवुड से एक बहुत ही दुख की खबर सामने आई है। और यह खबर अमिताभ बच्चन के परिवार से आ रही है। इस समय बच्चन परिवार बहुत ही दुख की घड़ी से जूझ रहा है।
अमिताभ बच्चन के समधि का हुआ निधन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन के समधि राजन नंदा का रविवार की रात को निधन हो गया है। राजन नंदा एक मशहूर उद्योगपति और एस्कॉट्र्स ग्रुप केचेयरमैन थे। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में राजन नंदा का निधन हुआ है।
राजन नंदा अमिताभ बच्चन के समधि हैं
अमिताभ बच्चन इस समय बुल्गारिया में फिल्म ब्रहास्त्र की शूटिंग कर रहे हैं जैसे ही उन्हें राजन नंदा के निधन के बारे में पता चला वह वैसे ही भारत वापस आ रहे हैं।
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 5, 2018
अमिताभ बच्चन ने कुछ घंटे पहले अपने ब्लॉग पर राजन नंदा के निधन की सूचना दी थी। अमिताभ बच्चन की बड़ी बेटी श्वेता बच्चन की शादी राजन नंदा के बेटे निखिल नंदा से हुई है।
रिद्धिमा कपूर ने भी राजन नंदा के निधन पर दुख जताया है
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी राजन नंदा की निधन की खबर शेयर की है और इसके साथ लिखा कि, आप हमेशा महान थे और रहेंगे। आपके प्यार के लिए धन्यवाद। आपको बहुत मिस करेंग अंकल। राआईपी राजन अंकल।
राजकूपर के दमाद थे राजन नंदा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजन नंदा ऋषि कपूर के जीजा थे। अमिताभ बच्चन ने राजन नंदा के निधन पर संवेदना भरे संदेश भेजने वालो अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है।
राजन नंदा की शादी राजकूपर की बेटी रितु नंदा से हुई थी। राजन नंदा एस्कॉटर्स ग्रुप के चेयरमैन थे। उनके बेटे निखिल नंदा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। एक वक्त एस्कॉटर्स को शीर्ष टू व्हीलर मेकिंग कंपनियों में शुमार करवाने में राजन नंदा की अहम भूमिका रही है।