वायरल हो रहा है ऐश्वर्या राय का ये पासपोर्ट फोटो, डिटेल देख हैरान हो रहे हैं फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वायरल हो रहा है ऐश्वर्या राय का ये पासपोर्ट फोटो, डिटेल देख हैरान हो रहे हैं फैंस

विश्व सुंदरी रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन की ख़ूबसूरती के बारे में तो क्या ही कहना हैं।एक्ट्रेस बिना

विश्व सुंदरी रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन की ख़ूबसूरती के बारे में तो क्या ही कहना हैं। एक्ट्रेस बिना किसी सर्जरी बिना किसी ट्रीटमेंट के ही बला की खूबसूरत लगती हैं।  ऐश्वर्या अपने किसी भी लुक में बेहद हसीन लगती हैं।और ये कहना भी गलत नहीं होगा की इंडस्ट्री में ऐश्वर्या राय की ख़ूबसूरती को शायद ही कोई टक्कर दे पाएगा।  वही अभी सोशल मीडिया मीडिया पर एक बार फिर से ऐश्वर्या के सुंदरता के चर्चे होने शुरू हो गए हैं।  दरसअल इस बार ऐश्वर्या की सुंदरता किसी रेड कारपेट या किसी इवेंट में नहीं बल्कि उनके पासपोर्ट में दिखी हैं।  सोच में पड़ गए हैं।  तो चलिए आपके इस कन्फ्यूजन को दूर करते हैं।  और बताते हैं की क्या हैं पूरा माजरा
1655201105 51113493 1991473094281383 3184681821792959579 nऐश्वर्या का पासपोर्ट लुक हुआ वायरल 
दरअसल सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का पासपोर्ट सामने आया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पासपोर्ट में ऐश्वर्या की एक डिटेल हर किसी को बेहद हैरान कर रही है सालों पुराने पासपोर्ट पर विश्व सुंदरी की दशकों पुरानी तस्वीर देखकर फैंस खूब हैरानी जता रहे हैं।  दरअसल, आमतौर पर सरकारी आईडी पर लोगों की तस्वीर बहुत अच्छी नहीं लगती है लेकिन ऐश्वर्या के पासपोर्ट पर एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीर टॉप ऑफ द टाउन बनी हुई है।

फैंस वायरल फोटो पर जमकर लुटा रहे हैं प्यार 
वही सामने आए पासपोर्ट में ऐश्वर्या की तस्वीर देखने के बाद लोगों का कहना है कि ये दुनिया भर का एकमात्र पासपोर्ट है जिसपर किसी की तस्वीर इतनी खूबसूरत लगी हुई है। ऐक्ट्रेस का ये पासपोर्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। और अब इस फोटो पर फंस जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं।और एक्ट्रेस की खूब तारीफ भी की जा रही हैं।1655201236 71803976 1314083575437696 2966703481814126725 n
इस वजह से नहीं कर रही ज्यादा फ़िल्में 
1655201223 82934040 172138137444847 3873890401160288933 n
वही ऐश्वर्या राय बच्चन से हाल ही में जब पूछा गया कि वो ज्यादा से ज्यादा फिल्में क्यों नहीं कर रहीं। जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मेरी प्राथमिकता अभी भी मेरा परिवार और मेरी बेटी है। मणि रत्नम की पिक्चर ही मैंने बड़ी मुश्किल से पूरा कर पाई हूं।  ऐसे में दूसरे प्रोजेक्ट्स के बारे में सोचना अभी मेर थोड़ा मुश्किल साबित हो रहा हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।