अमिताभ बच्चन को भगवान मानती है ये NRI फैमिली, अब घर के बाहर लगाया बिग बी का 60 लाख का स्टैचू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमिताभ बच्चन को भगवान मानती है ये NRI फैमिली, अब घर के बाहर लगाया बिग बी का 60 लाख का स्टैचू

बिग बी का कोई फैन इस हद तक भी जा सकता है ये शायद ही कोई सोच सकता

अमिताभ बच्चन को यू ही महानायक नहीं कहा जाता। एक्टर को लेकर फैंस के बीच जो दीवानगी है वो ये साबित करती है कि बिग बी ने क्या हासिल किया है। उनकी ज़िन्दगी भर की कमाई, उनकी पूंजी है फैंस का उनको लेकर प्यार और विश्वास। आपको बता दे, उनको सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मे पसंद किया जाता है। लेकिन अब हाल ही मे अमिताभ बच्चन को लेकर दीवानगी का एक ऐसा किस्सा देखने को मिला है जो किसी को भी हैरान कर देगा।
बिग बी का कोई फैन इस हद तक भी जा सकता है ये शायद ही कोई सोच सकता है। आपको बता दे कि आखिर क्या है पूरा माजरा, दरअसल, अमिताभ बच्चन की हिंदुस्तान में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। भारत के बाहर भी लोग उन्हें लोग उन्हें काफी प्यार करते हैं। वही, यूएसए की एक फैमिली अमिताभ बच्चन को इतना मानती है कि उनका स्टैच्यू ही इस फैमिली ने अपने घर के बाहर लगवा लिया है। 
1661768991 amitabh bachchan 1200 3
अमिताभ बच्चन की इस मूर्ति को देखने काफी भीड़ जुटी। उन्होंने इसकी तस्वीरें ट्वीट की हैं। इस परिवार ने अमिताभ बच्चन के नाम की वेबसाइट बना रखी है। इसमें उनके ट्वीट्स, खबरें, पोस्ट वगैरह डालते हैं। इस परिवार के लिए बिग बी किसी भगवान से कम नहीं हैं।

आपको बता दे, बिग बी की मूर्ति को देखने इस फैमिली के घर के बाहर रविवार को भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठी हुई। अब यूएसए की ये फैमिली चर्चा में है। इस परिवार ने अमिताभ बच्चन को भगवान का दर्जा दे रखा है। उन्होंने शनिवार को अपने नए घर के बाहर अमिताभ बच्चन की मूर्ति स्थापित करवाई। गोपी शेठ नाम से बने अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करके बताया गया कि उद्घाटन में कई लोगों ने हिस्सा लिया था। 

1661769016 amitabh bachchan tested negative for covid 19 c4324d6a 03ca 11eb be8a af0c9ba615fa 1614577251208 1614577256768 1620636833771
रिपोर्ट के मुताबिक, यहां 600 से ज्यादा लोग उद्घाटन में इकट्ठे हुए थे। गोपी सेठ ने बताया कि अमिताभ बच्चन उनके और उनकी पत्नी के लिए भगवान से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा, वह सिर्फ रील लाइफ ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी हमें इंस्पायर करते हैं। वह बेहद जमीन से जुड़े हैं। वह अफने फैन्स का खयाल रखते हैं। वह बहुत से दूसरे स्टार्स की तरह नहीं हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।