सोनाक्षी सिन्हा ब्लैक कलर की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस स्टनिंग अंदाज में नजर आ रही हैं, एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर के प्लेन फ्लेयर प्लाजो के साथ सिक्विन वर्क क्रॉप टॉप और साथ में लांग नेटिड शिमरी वर्क वाला श्रग पेयर किया हुआ है
साथ में उन्होंने ब्लैक कलर का चोकर मैचिंग डेंगल इयररिंग स्टाइल किए हैं, जो कि उनके लुक को और ज्यादा स्मार्ट टच दे रहे हैं
फंकी बन और माथे पर ब्लैक बिंदी परफेक्ट इंडो-वेस्टर्न टच दे रही है, आप सोनाक्षी के इस लुक को इस न्यू ईयर पार्टी अपना लुक बना सकती हैं
अपनी एक्टिंग के साथ फिटनेस और फैशन सेंस से फैंस को दीवाना बनाए रहने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का हर अंदाज मॉडर्न होता है
आप यदि मैरिड हैं तो इस न्यू ईयर पार्टी में शिल्पा की तरह लहरिया प्रिंट स्लिट साड़ी से अपना लुक ग्लैमरस बना सकती हैं
इसके साथ आप ग्लॉसी मेकअप ओपन हाफ कर्ल हेयर स्टाइल कर सकती हैं, साथ में सिल्वर कलर की हील्स अपना लुक कंप्लीट कर देगी
यदि आप न्यू ईयर पार्टी में खुद को फैशनेबल लुक देने का सोच रही हैं, तो सोनाक्षी सिन्हा की साटन धोती स्टाइल स्कर्ट और जैकिट स्टाइल टॉप लुक बेस्ट ऑप्शन है
आप भी डीवा के इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं, इसके साथ क्रिम्प हेयर बोल्ड मेकअप आपके लुक को गॉर्जियस बना देगा
इस ऑउटफिट के साथ आप सिर्फ स्टड इयररिंग्स पेयर करें, वहीं हील्स को आप गोल्डन रख सकती हैं