इस न्यू ईयर पार्टी वेस्टर्न और इंडियन नहीं, बल्कि इन इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस से लगाएं ग्लैमर का तड़का - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस न्यू ईयर पार्टी वेस्टर्न और इंडियन नहीं, बल्कि इन इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस से लगाएं ग्लैमर का तड़का

47153704018481000330010396796997339341643742n

सोनाक्षी सिन्हा ब्लैक कलर की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस स्टनिंग अंदाज में नजर आ रही हैं, एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर के प्लेन फ्लेयर प्लाजो के साथ सिक्विन वर्क क्रॉप टॉप और साथ में लांग नेटिड शिमरी वर्क वाला श्रग पेयर किया हुआ है

471804816184810003180103966947524991813002114n

साथ में उन्होंने ब्लैक कलर का चोकर मैचिंग डेंगल इयररिंग स्टाइल किए हैं, जो कि उनके लुक को और ज्यादा स्मार्ट टच दे रहे हैं

471543159184810003150103967592574221665340931n

फंकी बन और माथे पर ब्लैक बिंदी परफेक्ट इंडो-वेस्टर्न टच दे रही है, आप सोनाक्षी के इस लुक को इस न्यू ईयर पार्टी अपना लुक बना सकती हैं

3585757201837917744403326574805133695307490n

अपनी एक्टिंग के साथ फिटनेस और फैशन सेंस से फैंस को दीवाना बनाए रहने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का हर अंदाज मॉडर्न होता है

358557388183791774560332652939018330646250019n

आप यदि मैरिड हैं तो इस न्यू ईयर पार्टी में शिल्पा की तरह लहरिया प्रिंट स्लिट साड़ी से अपना लुक ग्लैमरस बना सकती हैं

359090253183791774710332656542173194081328929n

इसके साथ आप ग्लॉसी मेकअप ओपन हाफ कर्ल हेयर स्टाइल कर सकती हैं, साथ में सिल्वर कलर की हील्स अपना लुक कंप्लीट कर देगी

432553533184270760230103965258394471399146229n

यदि आप न्यू ईयर पार्टी में खुद को फैशनेबल लुक देने का सोच रही हैं, तो सोनाक्षी सिन्हा की साटन धोती स्टाइल स्कर्ट और जैकिट स्टाइल टॉप लुक बेस्ट ऑप्शन है

432623399184270760320103964087876533767672911n

आप भी डीवा के इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं, इसके साथ क्रिम्प हेयर बोल्ड मेकअप आपके लुक को गॉर्जियस बना देगा

432678289184270759750103965990118183794702926n

इस ऑउटफिट के साथ आप सिर्फ स्टड इयररिंग्स पेयर करें, वहीं हील्स को आप गोल्डन रख सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।