यह फिल्म तोड़ देगी बाहुबली और दंगल का रिकॉर्ड, पहले ही दिन 51 करोड़ का बिसनेस किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यह फिल्म तोड़ देगी बाहुबली और दंगल का रिकॉर्ड, पहले ही दिन 51 करोड़ का बिसनेस किया

NULL

यह महीना साउथ की फिल्मों के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। पिछले हफ्ते जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘जय लव कुश’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। साथ साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ‘स्पाइडर’ ने रिलीज के पहले ही दिन ही जबर्दस्त कमाई से शुरूआत की है।

2 604

फिल्म स्पाइडर बुधवार को रिलीज हुई है और इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन पूरे वर्ल्डवाइड मेें 51 करोड़ रुपए की कलेक्शन कर ली है। फिल्म स्पाइडर को एआर मुरुगादॉस ने निर्देशन किया है। यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर यह फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी और 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी।

3 559

फिल्म स्पाइडर में महेश बाबू की मुख्य भूमिका है और यह फिल्म आंध्र प्रदेश के साथ-साथ अमेरिका में भी अच्छी कमाई कर रही है। खबरों की माने तो इस फिल्म ने अमेरिका में अपने पहले दिन रिलीज होते ही करीब 6.5 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। यह अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बनाएगी।

4 503

आपको बता दें कि दंगल और बाहुबली फिल्म का रिकॉर्ड भी काफी दूर है जिसे तोडऩे के लिए काफी वक्त लगेगा किसी भी फिल्म को। लेकिन जिस तरह इस फिल्म ने अपनी शुरूआत की है उसे दिखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म दंगल और बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

5 430

फिल्म स्पाइडर 120 करोड़ रुपए में बनी थी। यह फिल्म को तमिल, तेलुगु भाषा के साथ-साथ मलयालम, कन्नड़ और अरबी भाषा में भी रिलीज किया गया है।

6 229

जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘जय लव कुश’ ने भी अच्छी कमाई की है। फिल्म जय लव कुश ने अपने पहले हफ्ते में 132 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया है। इस फिल्म में एनटीआर जय, लव और कुश की 3 भूमिकाएं हैं।

7 160

इस फिल्म को कल्याणराम ने निर्मित किया है और फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा निवेदा थॉमस, राशि खन्ना और रॉनित रॉय जैसे सितारे भी शामिल हैं। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि साउथ की यह दोनों फिल्में कमाई के मामले में कहां तक जाती हैं।

8 111

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।