यह है तारक मेहता के किरदारों की असली फैमिली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यह है तारक मेहता के किरदारों की असली फैमिली

NULL

तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज के वक्त में टीवी का सबसे ज्यादा फेमस और पसंदीदा सीरियल है। यह सीरियल जब टीवी पर नया-नया आया था तब इस शो को लोगों ने ज्यादा पंसद नहीं किया था। फिर इस शो ने अपने आपको टीवी पर धीरे-धीरे जमाना शुरू कर किया और लोगों को भी यह सीरियल पसंद आना शुरू हो गया था।

Tarak Mehta

तारक मेहता का उल्टा चश्मा अब भारत में इतना फेमस शो है कि हर कोई इस शो को आज तक अपना प्यार दे रहा है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सारे एक्टर्स को फैन्स उनके रियल नाम से नहीं बोलते वह उनके शो के किरदारों के नाम से ही जानते और बुलाते हैं।जितने भी लोग इस शो को पसंद करते हैं उन सब के लिए गोकुलधाम सोसायटी उनकी ही सोसाइटी की तरह है। वहां पर जितने भी कलाकार हैं वह सब उनके पड़ोसी की तरह है।

Tarak Mehta

तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले सात सालो से भारतीय दर्शको को हंसा हसां कर लोटपोट कर रहा है। इस नाटक को ना केवल बच्चे बल्कि पूरे परिवार के लोग मिलकर देखना पंसद करते हैं। इस नाटक को नीला टेली फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने निर्मित किया जिसके मालिक आसित कुमार मोदी है।

Tarak Mehta

उन्होंने इस कम्पनी की शुरुवात 1995 में की जिसमे ये सीरियल उनका सबसे सफल सीरियल निकला और उनको प्रसिद्ध कर दिया । सीरियल 28 जुलाई 2008 को प्रतिदिन सोमवार से शुकवार को रात 8:30 बजे सब टीवी प्रसारित होता है |

Tarak Mehta

सीरियल की कहानी मुंबई के गोकुलघाम सोसाइटी में रोजमर्रा के किस्सों पर बनाई गयी। इस सीरियल में यह दिखाया गया है किस तरह सोसाइटी के लोग आपस में मिलकर हर परेशानी को आसानी से सुलझाते है और यह लोग हर त्यौहार को अच्छे से मानते है। तो आइए जानते हैं इस शो के मुख्य कलाकारों की कुछ खास बातों के बारे में।

Tarak Mehta

जेठालाल-दिलीप जोशी:तारक मेहता में जेठालाल का किरदार निभा कर लोगों को हंसाने वाले इस अभिनेता का जन्म 26मई 1968को पोरबन्दर से 10 किलोमीटर की दूरी पर गोसा नाम के गांव एक में हुआ। दिलीप जोशी की पत्नी का नाम जयमाला है और इनके एक बेटी नीयती और एक बेटा ऋत्विक है जिसका फोटो आप उपर देख सकते है। दिलीप जोशी ने 12 साल की उम्र से ही थिएटर में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करना शुरू कर दिया।

Dilip Joshi family

दया गड्डा- दिशा वकानी:तारक मेहता में अपनी हंसी के लिए मशहूर दिशा वाकानी का जन्म 17 सितम्बर 1978 को अहमदाबाद में हुआ था। इन्होंने अपनी स्कूलिंग और कॉलेज अहमदाबाद से ही किया था। आपको बता दें कि तारक मेहता में दिखने वाला सुन्दरलाल उनका सगा भाई है। वाकानी ने स्कूल के दिनों में ही थिएटर में काफी गुजराती नाटको में हिस्सा लिया था।

Direction direction

तारक मेहता-शैलेश लोढ़ा:तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सूत्रधार और जेठालाल के परम मित्र का रोल अदा करने वाल शैलेश का जन्म 15 जुलाई 1969 को राजस्थान के सिरोही जिले में हुआ। वह अपने असली के जीवन में भी एक लेखक है जिन्होंने काफी किताबे लिखी हैं। तारक मेहता से पहले इन्होंने कॉमेडी सर्कस में भी काम किया था।

Shailesh Lodha

तप्पू -भव्या गाँधी:भाव्य गांधी का जन्म 20जून 1997 को हुआ और यह भी गुजराती परिवार से हैं जिनके माता-पिता मुंबई आकर रहने लग गए। इन्होंने 11 साल की उम्र में ही इस शो का हिस्सा बन गई थी। इस शो में यह गोकुलधाम सोसाइटी में एक से बढ़कर एक परेशानी खड़ी करते रहते हैं।

Bhavy Gandhi family

चम्पकलाल -अमित भट्ट:तारक मेहता में बापूजी का रोल निभाकर पुरे सोसाइटी के लोगो को उपदेश देकर अमित भट्ट ने अपनी एक अलग पहचान बना ली। अमित भट 40 साल के है और वैसे उम्र में जेठालाल से भी छोटे है। अमित भट 16 सालो से थिएटर में काम कर रहे थे और इन्होने कई गुजराती और हिंदी सीरियल में काम किया है।

Amit Bhatt family

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।