अदिति भाटिया क्या 'ये है मोहब्बतें' के सेट पर बहुत नखरें करने लग गयी हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अदिति भाटिया क्या ‘ये है मोहब्बतें’ के सेट पर बहुत नखरें करने लग गयी हैं

NULL

टीवी का पॉपुलर शो ‘ये है मोहब्बतें’ के फैंस के लिए हाल ही में एक बड़ी ही बुरी खबर आईं थी कि शो की मेन लीड इशिता यानि दिव्यांका त्रिपाठी सीरियल को अलविदा बोल रही हैं।

Divyanka Tripathi

लेकिन साथ ही यह भी खबर आ गई है कि दिव्यांका त्रिपाठी शो में वापसी करेंगी। हाल ही में अब जो खबर सामने आई है इस शो को लेकर वह बहुत ही हैरान करने वाली है।

Divyanka Tripathi

बता दें कि यह खबरें सुनने में आ रही हैं कि शो में इशिता की बेटी का किरदार निभाने वाली अदिति भाटिया सेट पर बहुत ही नखरे दिखाने लगी हैं। शो में अदिति रुही का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं।

Aditi Set

खबरों की माने तो स्टार प्लस की इस मशहूर शो के सेट से खबर आई है कि अदिति सेट पर अपने हिसाब से आती हैं और इतना ही नहीं यहां आने के बाद से वह लोगों से बातचीत करके अपना बहुत अच्छे से टाइमपास करती हैं।

Aditi Set

फिर उसके बाद वह अपने शॉट की तैयारी करती हैं और फिर अपना शॉट देती हैं। अदिति का यह रवैया प्रोडक्शन टीम में एक शख्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने अदिति को काफी ही भला बुरा बोल दिया। इस घटना के बाद प्रोडक्शन टीम से अदिति की मां की भी काफी बहस हुई है।

Aditi Set

जब अदिति से इस बारे में पुष्टि की गई तो उन्होंने इस घटना को गलत बताते हुए कहा कि यह एक अफवाह है। शो में अदिति के पिता का जो किरदार निभा रहे हैं करण पटेल उन्हें लेकर भी आए दिन ऐसी ही खबरें सामने आती रहती हैं कि वह सेट पर काफी ही बवाल मचाते हैं।

Karan Patel

अगर हम इस शो के करेंट ट्रैक के बारे में बात करें तो इशिता अपने घर में वापस जाने के लिए बहुत तिकड़म लगा रही है। शो में दिखाया जा रहा है कि वह रमन को किसी भी तरह से ठीक करना चाहती है।

Ishita

लेकिन उसके रास्ते में सिम्मी रोड़ा बनकर हमेशा ही खड़ी रहती है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इशिता अपनी इस लड़ाई को जीत पाती हैं या नहीं।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।