बिग बॉस से पारस छाबड़ा के बेघर होने के पीछे है ये बड़ी वजह, शहनाज ने रोते हुए कबूला अपना प्यार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस से पारस छाबड़ा के बेघर होने के पीछे है ये बड़ी वजह, शहनाज ने रोते हुए कबूला अपना प्यार

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों टीआरपी लिस्ट पर ट्रेंड कर रहा है और दर्शकों को आये

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों टीआरपी लिस्ट पर ट्रेंड कर रहा है और दर्शकों को आये दिन कोई न कोई नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है।  अब खबर आ रही है की पारस छाबड़ा को घर से बेघर कर दिया गया है। बिग बॉस के इस फैसले से फैंस हैरान रह गए है। 
1575623830 300
जानकारी के मुताबिक़ कुछ हफ्ते पहले पारस को टास्क के दौरान उंगली में चोट लगी थी और डॉक्टर्स ने उन्हें सर्जरी करवाने की सलाह दी थी। साथ ही बताया जा रहा है कि उंगली की सर्जरी के बाद वो शो में दोबारा लौट सकते है। 
1575623835 301
शो के करीबी सूत्रों का कहना है कि पारस काफी समय से अपनी उंगली में दर्द झेल रहे थे और इस वजह से वो टास्क में भी पार्टिसिपेट नहीं कर पा रहे थे। डॉक्टर्स को पहले लगा था कि पारस की चोट जल्द ठीक हो जाएगी पर अब कहा गया है कि पारस को तुरंत सर्जरी की जरुरत है। 
1575623841 302
 जानकारी के मुताबिक़ पारस बीती शाम घर बिग बॉस के घर से बाहर आ गए है और उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द शो में वापसी करेंगे। शो के ताजा प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि पारस छाबड़ा को घर के सदस्यों से इमोशनल गुड बाय किया जा रहा है। 
1575623846 30222
साथ ही शो की कंटेस्टेंट शहनाज़ गिल पारस छाबड़ा के घर से बेघर होने पर काफी दुखी नजर आयी। साथ ही शहनाज़ ये कबूल करती भी नजर आयी कि वो पारस से प्यार करती है। शहनाज़ ये भी कहती दिखाई दे रही है कि उन्हें पारस की बहुत याद आएगी। 
1575623852 5000
शहनाज़ गिल रोते हुए आसिम को अपने दिल की बाटी है और साथ ही उनसे ये वादा भी लेती है कि वो ये बात किसी को ना बताये।  आसिम इस दौरान शहनाज़ को सांत्वना देते हुए दिखाई दिए। अब देखना दिलचस्प होगा कि पारस के जाने के बाद घर के समीकरण किस तरह बदलते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।