ऐसे शुरू हुआ था कृष्णा-गोविंदा का झगड़ा,जानिये मामा-भांजे की लड़ाई के पीछे का कारण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐसे शुरू हुआ था कृष्णा-गोविंदा का झगड़ा,जानिये मामा-भांजे की लड़ाई के पीछे का कारण

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक एक तरफ जहा अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ में अपने कॉमेडी और अपने रंगीन मिज़ाज से लोगों

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक एक तरफ जहा अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ में अपने कॉमेडी और अपने रंगीन मिज़ाज से लोगों को हसाते रहते हैं तो वही कृष्णा अपने पर्सनल लाइफ में उतने ही मुश्किलों से घिरे रहते हैं।  दरअसल ये बात तो सभी जानते यहीं की कृष्णा इस इंडस्ट्री में अपने मामा गोविंदा के वजह से भी ख़ास पहचाने जाते हैं।  लेकिन इन दिनों दोनों मामा-भांजे के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। और आए दिन मामला और बढ़ता ही जा रहा हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं इस झगड़े की शुरुआत हुई कहा से थी।  अगर नहीं पता तो चलिए आज के इस स्टोरी में हम आपको बताते हैं की आखिर कैसे शुरू हुआ ये पूरा मामला 
1653899830 govinda krushna abhishek 1200
ऐसे शुरू हुआ ये पूरा विवाद 
कृष्णा और गोविंदा के बीच का विवाद कश्मीरा शाह के एक ट्वीट से शुरू हुआ था। हुआ यूं था कि कृष्णा एक शो कर रहे थे, जिसमें आने के लिए पहले गोविंदा ने मना कर दिया था। लेकिन कृष्णा के मनाने के बाद अभिनेता ने हां कर दी। इसी दौरान कॉमेडियन की पत्नी कश्मीरा ने एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि कुछ लोग पैसों के लिए डांस करते हैं। गोविंदा की पत्नी सुनीता को लगा कि कश्मीरा का यह ट्वीट उनके परिवार के लिए है, जिसके बाद से ही दोनों परिवार के बीच तनाव शुरू हो गया। कश्मीरा और सुनीता ने एक-दूसरे के खिलाफ खूब बयान दिए।  
1653900125 pic
घर आना-जाना तक हो गया बंद 
वही ये विवाद यही नहीं थमा बल्कि दोनों परिवारों ने एक दूसरे के जश्न में या दुःख में भी शामिल होना छोड़ दिया था।  जहां गोविंदा में कृष्णा के बेटे के बर्थडे पार्टी पर भी नहीं गए थे।  साथ ही गोविंदा या उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने कृष्णा बीमार बेटे को देखने हॉस्पिटल तक नहीं गए थे।  जिसके बाद से विवाद और काफी ज्यादा बढ़ गया था।  
कपिल शर्मा शो में भी दिखी आपसी रंजिस 
वही दोनों के बिच का झड़गा सिर्फ घर तक ही सिमित नहीं रहा बल्कि इंडट्री तक भी आ पंहुचा था।  जहा कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच का विवाद कपिल शर्मा के शो में भी देखने को मिल चुका है। एक बार गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के साथ कपिल के शो में पहुंचे थे और उस एपिसोड से कृष्णा अभिषेक ने दूरी बना ली थी।  जिसके बाद से ये जग जाहिर हो गया था की दोनों परिवारों के बीच का ये विवाद इतनी आसानी से नहीं थमने वाला हैं।
1653900272 279946439 671696630788484 1831872732168435380 n
 कृष्णा अभिषेक ने की माफ़ी मांगने की कोशिस 
1653900003 krushna abhishek (1)
वही कुछ पहले ऐसे भी खबरे आ रही थी जहा कहा जा रहा था की कृष्णा अभिषेक वापस से सब कुछ ठीक करना चाहते हैं। कृष्णा अभिषेक ने एक बयान भी दिया था, जिसमें कॉमेडियन ने अपने मामा को याद करने की बात कही थी। कृष्णा ने कहा कि वह अपने मामा को मिस करते हैं और उन्हें लगता है कि गोविंदा भी उन्हें मिस करते हैं। इसके अलावा, पहले भी कृष्णा अभिषेक कई ऐसे बयान दे चुके हैं, जिसमें उन्होंने अपने मामा से रिश्ते सुधारने की बात कही है और उनसे माफी भी मांगी है। वेल अब ये कंट्रोवर्सी और कितने दिन तक चलती हैं और अब क्या नया मोड़ लेती हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।