बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भाई की बात ही सबसे अलग होती है। हाल ही में उनकी फिल्म किसी की भाई किसी की जान ईद के मौके पर देश भर में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दर्शकों से अच्छा प्यार पाया है। अब भाई जान अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 की तैयारी में लगे हुए है। अब सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में भाईजान अपनी रियल अंदाज में नजर आ रहे है।
ट्विटर पर राधे नाम के अकॉउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में सलमान खान कुछ लोगों के साथ बैठे हुए है। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है ‘#Tiger3 के सेट पर सिगरेट के साथ काली पठानी में #SalmanKhan, ईद मुबारक”। वीडियो में काले रंग के पठानी सूट में सलमान फुल पठानी अंदाज में नजर आए। कुछ सेकंड के वीडियो में लोगों के ग्रुप के बीच भाई जान सिगरेट पी रहे है। वीडियो में सलमान जिस स्वैग के साथ स्मोक कर रहे है वो लोगों को अपनी रिएक्शन देने को मजबूर कर रहा है।
#SalmanKhan In Black Pathani With Ciggrate On The Sets Of #Tiger3 , Eid Mubarak🌛 pic.twitter.com/aw58zJ8B2I
— Radhe (@BadassSalmaniac) April 22, 2023
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, तो सोशल मीडिया पर यूजर्स अपना फीडबैक कैसे न दे। एक यूजर लिखता है ‘लगे रहो भाई मूड ठीक हो रहा है’। एक और लिखता है “भाई को एक गैंगस्टर फिल्म करनी चाहिए जिसे सिगार पीते हुए टीबी जलवा देखना”। एक और लिखता है ‘भाई ये देखी फिल्म में हूं तो मजा आए’। एक और लिखता है “जो लोग आज भोंक रहे टाइगर को आने दो”। आपको बता दे भाईजान अभी टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी है।
सलमान खान की किसी की भाई किसी का जान, जिसमे पूजा हेगड़े, शहनाज़ गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल आदि अभिनेता है। फिल्म कल रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छे शुरुआत के साथ खुली। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, KKBKKJ के लिए ओपनिंग डे कलेक्शन 15.81 करोड़ रुपये था, जो 2010 से 2019 तक सलमान खान की पिछली ईद रिलीज की तुलना में कम है।