ये है बॉलीवुड के सच्चे दोस्त जिन्होंने हर कदम पर निभाया अपने दोस्तों का साथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये है बॉलीवुड के सच्चे दोस्त जिन्होंने हर कदम पर निभाया अपने दोस्तों का साथ

वैसे तो आपने बॉलीवुड में कई बार दोस्ती के चर्चा सुनी होगी पर आज हम आपको बताने

 वैसे तो आपने बॉलीवुड में कई बार दोस्ती के चर्चा सुनी होगी पर आज हम आपको बताने जा रहे उन बॉलीवुड हस्तियों के बारे में जिन्होंने दोस्ती की ऐसी मिसाल पेश की है जिसे पूरा बॉलीवुड सराहता है। इन स्टार्स की दोस्ती कुछ वक्त की नहीं है की एक फिल्म में साथ काम करने पर दोस्ती हुई और फिर अलग हो गए बल्कि ये सितारे लम्बे समय से दोस्ती निभा रहे है और वक्त चाहे जैसा भी हो अच्छा या बुरा इन्होने अपने दोस्तों का साथ कभी नहीं छोड़ा। आइये नज़र डालते है बॉलीवुड की उन मशहूर दोस्तों की जोड़ी पर ।

bollywood babes

1.सलमान खान और अजय देवगन

आप लोगों में से बहुत से लोग नहीं जानते होंगे की सलमान खान और अजय देवगन बहुत पुराने और अच्छे दोस्त है। इसी के चलते अजय ने सलमान की फिल्म ‘रेडी’ में एक केमियो किया था और जिसके बाद सलमान ने भी ‘सन ऑफ़ सरदार’ में आइटम नंबर किया।

ajay devgn salman khan 13 1468399242

2.शाहरुख़ खान और जूही चावला

इन दोनों स्टार्स की दोस्ती बॉलीवुड में मशहूर है और बहुत वक्त से ये दोनों एक दूसरे से दोस्ती निभा रहे है। हाल ही में जूही चावला ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की 1998 में विदेश में शूटिंग के दौरान जूही की माँ का निधन हो गया था, उस वक्त शाहरुख़ ने ही उन्हें संभाला और तब से उनकी दोस्ती एक नए आयाम तक पहुंची है।

shahrukh khan and juhi chawla

3.करीना कपूर और अमृता अरोड़ा

 इन दोनों की दोस्ती शायद बॉलीवुड में सबसे पुरानी दोस्ती कही जा सकती है जिनके बीच आज तक कोई ऐसा विवाद नहीं हुआ जिससे दोनों एक दूसरे से नाराज़ हुए है , अक्सर करीना और अमृता एक दूसरे की तारीफ करते देखे जा सकते है।

Kareena Kapoor 7

4.मिका और प्रीतम

बहुत काम लोग इस बाकरे में जानते है की मीका और प्रीतम काफी गहरे दोस्त है अक्सर ये दोनों एक दूसरे का काम बगैर फीस के करते है जिससे इनकी दोस्ती के बारे में पता चलता है।

hpse fullsize 1650084687 Asha Bhosle Pritam Chakraborty Mika Singh on the sets of SAREGAMA on 21st June 2016 45 57694c9933c45

5.सलमान और संजय

बीच-बीच में कई बार इन दोनों सितारों के बीच विवाद की खबरे आयी पर आप शायद नहीं जानते सलमान और संजय लम्बे समय से खास दोस्त रहे है और इन्होने एक दूसरे का साथ हमेशा दिया है।

5c31c1ae0e9b57aa6d0ea2e4435dc0a9

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।