इस Dating App पर प्यार पाने की कोशिश में है ये भारतीय कलाकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस Dating app पर प्यार पाने की कोशिश में है ये भारतीय कलाकार

हालाकि इस ऐप के नियम और शर्त कड़े हैं, इसपर सभी लोगों को नहीं रखा जाता है। इसके

टिंडर और बंबल डेटिंग ऐप के बारे में सभी ने सुना होगा। इन ऐप्स पर आम लोग अपना अकाउंट बनाकर प्यार तलाश सकते हैं। इन ऐप्स के साथ-साथ आजकल एक ऐप और चर्चा में है, जिस पर बॉलीवुड हस्तियां भी हैं। इस ऐप का नाम राया डेटिंग ऐप है। खबरें हैं कि यह डेटिंग ऐप खास तौर पर क्रिएटिव लोगो के लिए है, जिस पर वो अपनी फील्ड में प्यार तलाशते हैं। साल 2015 में बनाया गए इस ऐप पर कई बॉलीवुड हस्तियां हैं, जो प्यार की तलाश करती हैं। 
1644399258 origin
हॉलीवुड हस्तियों के साथ-साथ इस ऐप पर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई हसीनाएं भी हैं, जिनके नाम सामने आए हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसी ही कुछ हसीनाओं के नाम बताएंगे, जो राया डेटिंग ऐप का उपयोग कर रही हैं।
1644399295 htu
हालाकि इस ऐप के नियम और शर्त कड़े हैं, इसपर सभी लोगों को नहीं रखा जाता है। इसके नियम और शर्त के अनुसार, इसपर किसी के प्रोफाइल को स्‍वीकार, अस्‍वीकार किया जाता है या फिर उसे वेटिंग लिस्‍ट में रख दिया जाता है। इसके बिना अनुमति के कोई भी इस डेटिंग ऐप का इस्‍तेमाल नहीं कर सकता है।
1644399308 capture
 वहीं भारतीय सेलेब्रिटी की बात करें तो इसमें जान्हवी कपूर, वाणी कपूर, नेहा शर्मा, सोनल चौहान, अनुष्का रंजन, लिसा मिश्रा जैसे फेमस फिल्म निर्माता जैसी हस्‍तियां हैं। बॉलीवुड की धड़क गर्ल का नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है लेकिन उनकी धड़कनें बढ़ाने वाला मुंडा अभी तक उन्हें नहीं मिला है। यही कारण है कि जाह्नवी कपूर राया डेटिंग ऐप पर हैं। 
1644399317 jtery
एक्ट्रेस वाणी कपूर लोगों को अपनी बोल्डनेस से दीवाना बना देती हैं लेकिन उन्हें दीवाना बनाने वाला अभी तक उनके सामने नहीं आया है, जिस कारण उन्होंने राया ऐप का सहारा लिया है। अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीतने वाली अदाकारा नेहा शर्मा भी राया ऐप पर प्यार की तलाश कर रही हैं।
बॉलीवुड अदाकारा सोनम चौहान अपना हमसफर ढूंगने के लिए राया ऐप का सहारा ले रही हैं। अदाकारा आलिया भट्ट की दोस्त अनुष्का रंजन भी राया ऐप की एक्टिव मेंबर हैं। वही बॉलीवुड हसीनाओं के साथ-साथ लीजा मिश्रा भी राया ऐप पर काफी एक्टिव हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।