बाहुबली फिल्म का यह खौफनाक विलेन असल जिंदगी में दिखता है कुछ ऐसा, देखकर हो जायेंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाहुबली फिल्म का यह खौफनाक विलेन असल जिंदगी में दिखता है कुछ ऐसा, देखकर हो जायेंगे हैरान

NULL

फिल्म बाहुबली ने जितना नाम और पैसा कमाया है शायद ही किसी फिल्म ने इतने रिकॉर्डस तोड़े हो। फिर भले ही बात फिल्म बाहुबली का पहला पार्ट हो या फिर बाहुबली 2। दोनों ही फिल्म ने इतिहास के पन्नों में अपना एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन ये फिल्म ऐसे ही सुपरहिट नहीं साबित हुइ थी।

bahubali2

बल्कि इसे कामियाब बनाने के फिल्म के कलाकारों ने जी जान से मेहनत की थी। वैसे तो फिल्म में हीरों की तारीफ की गई थी। लेकिन आज भी इस खौफनाक चेहरे वाले विलेन को शायद कोई नहीं जनता हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहें हैं इस विलेन की रियल लाइफ के बारे में।parbhkarफिल्म बाहुबली 2 में विभत्स रूप और अजीबोंगरीब भाषा बोले वाले कालकेय कोई और नहीं बल्कि साउथ के जाने-माने अभिनेता प्रभाकर हैं। जिन्होंने कालकेय का किरदार निभाया था। बता दें कि अभिनेता प्रभाकर ने फिल्म बाहुबली से पहले एस.एस.राजामौली की ही फिल्म मगधीरा में काम कर चुके हैं।

parbhkar

वह पहले लाइम लाइट में फिल्म मर्यादा रमन्ना से आए थे। अभिनेता प्रभाकर तेलंगाना के महबूबनगर जिले के एक छोटे से गांव कोडंगल के रहने वाले हैं।parbhkar

आपको यह बात जानकार काफी हैरानी होगी कि बाहुबली 2 फिल्म में खौफनाक दिखने वाले विलेन प्रभाकर अपनी असल जिंदगी में काफी शर्मीले हैं। जिसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था कि वह सभी फिल्में काम नहीं करना चाहते हैं।parbhkar

उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि मैं बचपन में क्रिकेटर बनने के सपने देखा करता था। लेकिन आगे उन्होंने बताया कि 12वीं पास करने के बाद एक बार वो एक शादी अटेंड करने के लिए हैदराबाद आए थे।

parbhkar

जहाँ उनकी पर्सनैलिटी देखकर उनको एक रिश्तेदार ने उनकी जॉब रेलवे पुलिस में लगवाने का वादा किया था। उन्होंने बताया कि हुआ ये कि इस जॉब के लिए उनको 6 साल तक इंतजार करना पड़ा लेकिन उनको कोई नौकरी नहीं मिली। parbhkar

फिल्म करने से पहले प्रभाकर हैदराबाद नौकरी करने आए थे। उस वक्त राजस्थान में मगधीरा की शूटिंग चल रही थी और फिल्म के डायरेक्टर एस.एस.राजामौली को प्रभाकर की तरह दिखने वाले शख्त की काफी जरूरत थी। प्रभाकर का एक दोस्त जोकि डायरेक्टर को जनता था उसने ही प्रभाकर की मुलाकात डायरेक्टर से करावाई ।parbhkar

डायरेक्टर से मुलाकात करने के बाद प्रभाकर वापस हैदराबाद वापस आ गए और नौकरी की तलाश में जुट गए। कुछ वक्त बाद डायरेक्टर के असिस्टेंट का फोन आया और उसके प्रभाकर को बताया कि डायरेक्टर ने उन्हें मर्यादा रमन्ना फिल्म के लिए रख लिया है। उसके बाद प्रभाकर ने फिल्म के लिए हां कह दिया। प्रभाकर ने साउथ की करीब 40 फिल्मों में काम कर चुके हैं।parbhkar

प्रभाकर का कहना है कि वह आज जो भी हैं वो सब डायरेक्टर एस.एस.राजमौली की बदौलत हैं। उनका कहना है कि राजामौली ने ही मुझे एक नया जीवन दिया है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।